scriptBasti Road Accident: बस्ती में NH- 28 पर दर्दनाक सड़क हादसा, कार कंटेनर से टकराई, 5 की मौत, 3 घायल | Patrika News
बस्ती

Basti Road Accident: बस्ती में NH- 28 पर दर्दनाक सड़क हादसा, कार कंटेनर से टकराई, 5 की मौत, 3 घायल

Basti Road Accident: बस्ती में नेशनल हाईवे NH- 28 पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात से गोरखपुर अपने घर होली मनाने जा रहे। लोगों की कार कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बस्तीMar 10, 2025 / 10:16 am

Mahendra Tiwari

Basti Road Accident

दुर्घटना के बाद कार और कंटेनर

Basti Road Accident: बस्ती जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे- 28 पर कार और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग कार के सीट से चिपक गए। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तीन घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है।
Basti Road Accident: बस्ती जिले के नगर कोतवाली गोटवा के पास नेशनल हाईवे- 28 के पास सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि अयोध्या से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कार में गंभीर रूप से घायल हुए तीन यात्रियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Gonda: शादी होने के बाद भी प्रेमी नहीं मान रहा था फिर पति-पत्नी ने मिलकर कर दी हत्या, खुलासा हुआ तो पुलिस भी रह गई सन्न

कार और कंटेनर की भीषण टक्कर में पांच की मौत

कार के दरवाजों को तोड़कर 8 लोगों को कार से रेस्क्यू किया गया। इसमें से 5 लोगों मौत हो चुकी थी। 3 लोग गंभीर थे। उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि कार अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान नगर थाना के गेटवा बाजार के पास कंटेनर जो बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक लेन बदल ली। इसकी वजह से कंटेनर और कार में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Hindi News / Basti / Basti Road Accident: बस्ती में NH- 28 पर दर्दनाक सड़क हादसा, कार कंटेनर से टकराई, 5 की मौत, 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो