पकड़ा गया सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी, कारण जान दंग रह गए अधिकारी
मां, बाप को बाइक से ले जा रहा था बेटा…मैजिक ने मारी भीषण टक्कर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी मायाराम चौधरी अपने पिता तुलसीराम व मां करमा देवी को एक बाइक पर बैठाकर इलाज कराने बस्ती जा रहे थे। तीनों अभी कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बेटे मायाराम व इसकी मां करमा देवी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुच कर तीनो को एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में मां,बेटे की मौत सुन परिजनों की चीख पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।