scriptलॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SP बस्ती ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल | Patrika News
बस्ती

लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SP बस्ती ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

बस्ती में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। SP की इस कारवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची है।

बस्तीApr 08, 2025 / 10:00 pm

anoop shukla

बस्ती जिले में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SP बस्ती अभिनंदन ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस प्रक्रिया में 37 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया हैl स्थानांतरण आदेश में विभिन्न थानों से पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

स्टांप चोरी केस में अब्दुल्ला आजम पर 3.70 करोड़ का जुर्माना, रामपुर की डीएम कोर्ट ने सुनाया फैसला

इन पुलिसकर्मियों का हुआ स्थानांतरण

इनमें कलवारी, नगर, हर्रैया, परशुरामपुर, सोनहा, वाल्टरगंज, कप्तानगंज, गौर और रूधौली थाने शामिल हैं।कोतवाली से रामेश्वर गौड़, धीरज यादव और दुर्गेश को स्थानांतरित किया गया है। पुरानी बस्ती थाने से फयानाथ भास्कर, गणेश सिंह और रामभगत यादव को भेजा गया है। वाल्टरगंज से शमशेर अहमद खान, मिथलेश कुमार, रत्नेश और चालक लालदेव का तबादला हुआ है।हर्रैया से पवन यादव, छावनी से राघवेन्द्र दूबे, अभिमन्यु शर्मा और लवकुश को स्थानांतरित किया गया है। परशुरामपुर थाने से दिग्विजय सिंह, पयनेश सिंह, पवन यादव और शुभम चौधरी का तबादला हुआ है।गौर थाने से देवेन्द्र निषाद और सतेन्द्र यादव, पैकोलिया से चंद्रकेश यादव और राजन को भेजा गया है। कलवारी से राजेश कुमार सिंह और विकास सिंह का स्थानांतरण हुआ है।नगर थाने से हेमंत सिंह और धन्वंत, कप्तानगंज से रमेश चौहान और एस.पी.चौहान को स्थानांतरित किया गया है। रुधौली से वृषकेतु सिंह, सुनील कुमार सिंह और राजन गौड़ का तबादला हुआ है।सोनहा थाने से कृष्णानंद त्रिपाठी, संदीप कुमार और देवानंद यादव को भेजा गया है। मुंडेरवा से प्रदीप कुमार सिंह तथा लालगंज से हरेराम सिंह और प्रशांत सिंह का स्थानांतरण किया गया है। SP बस्ती ने किसी भी हालत में जनमानस के फरियाद का त्वरित निस्तारण न करने पर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी भी दिए हैं।

Hindi News / Basti / लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए SP बस्ती ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो