scriptत्योहारों को बदरंग करने वालों पर होगी कड़ी कारवाई, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी : DIG बस्ती | Patrika News
बस्ती

त्योहारों को बदरंग करने वालों पर होगी कड़ी कारवाई, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी : DIG बस्ती

त्योहारों के उत्साह फीके न हों इसको लेकर पुलिस काफी सख्त है। DIG बस्ती ने रेंज के सभी जिलों के SP को सख्त निर्देश दिया है कि हर बीट पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क रहे। किसी भी घटना पर फौरन उच्चाधिकारियों को सूचित कर तत्काल उसका निस्तारण कराए, किसी भी लापरवाही पर कारवाई की जाएगी।

बस्तीMar 11, 2025 / 07:37 pm

anoop shukla

होली के दिन ही शुक्रवार को पड़ने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर बस्ती मंडल में आत्यधिक सर्तकता बरती जा रही है। त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। DIG बस्ती दिनेश कुमार पी ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को और होली 14 मार्च को प्रस्तावित है। पुलिस प्रशासन ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। इन इलाकों में केवल परंपरागत जुलूस और कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।
यह भी पढ़ें

होली पर तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें, और… यूपी के मंत्री का विवादित बयान

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार रूट मार्च कर आमजन में सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं। पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि रंग के त्यौहार को मिल जुल कर मनाए आप लोग पुलिस का सहयोग करे कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो पुलिस से संपर्क करें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करा दिया गया है।ड्रोन व सीसी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।

दिनेश कुमार पी, DIG बस्ती

DIG दिनेश कुमार पी ने बताया कि मंडल में कुल 147 क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं। इनमें बस्ती में 68, संतकबीरनगर में 59 और सिद्धार्थनगर में 20 टीमें एक्टिव रहेंगी। यूपी-112 की टीमें त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी। प्रत्येक प्रभारी को वायरलेस हैंडसेट दिया गया है। इससे वे कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रह सकेंगे। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है।

Hindi News / Basti / त्योहारों को बदरंग करने वालों पर होगी कड़ी कारवाई, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी : DIG बस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो