संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार रूट मार्च कर आमजन में सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं। पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि रंग के त्यौहार को मिल जुल कर मनाए आप लोग पुलिस का सहयोग करे कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो पुलिस से संपर्क करें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करा दिया गया है।ड्रोन व सीसी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।
दिनेश कुमार पी, DIG बस्ती
DIG दिनेश कुमार पी ने बताया कि मंडल में कुल 147 क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं। इनमें बस्ती में 68, संतकबीरनगर में 59 और सिद्धार्थनगर में 20 टीमें एक्टिव रहेंगी। यूपी-112 की टीमें त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी। प्रत्येक प्रभारी को वायरलेस हैंडसेट दिया गया है। इससे वे कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रह सकेंगे। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है।