scriptNew Year Party Makeup: न्यू ईयर पार्टी से पहले कर लें ये इंपॉर्टेंट काम, दिखेंगी हॉट और ग्लैमरस | Do this important work before the New Year Party Makeup you will look hot and glamorous | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

New Year Party Makeup: न्यू ईयर पार्टी से पहले कर लें ये इंपॉर्टेंट काम, दिखेंगी हॉट और ग्लैमरस

New Year Party Makeup: न्यू ईयर पार्टी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन टिप्स को अपनी रूटीन में शामिल कर आप सबसे खास और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।

मुंबईDec 25, 2024 / 01:25 pm

Nisha Bharti

New Year Party Makeup

New Year Party Makeup

New Year Party Makeup: न्यू ईयर का जश्न हर किसी के लिए खास होता है। इस खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और Self-Confidence से भरी दिखे। ग्लो स्किन के बिना आपका पार्टी लुक अधूरा सा लगता है। ऐसे समय में आप सोचती हैं, कि मैं क्या करू क्या न करू जिससे आप पार्टी में सुन्दर दिखें। पार्लर से लेकर महंगे प्रोडक्ट अगर आपके बजट से बाहर हैं तो आइए जानते हैं, कुछ आसान और प्रभावी टिप्स के बारे में जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन (New Year Party Makeup) को चमकदार बना सकती हैं।

स्टीम से करें डीप क्लीनिंग (Cleaning With Steam)

    सर्दियों में त्वचा पर गंदगी और डेड स्किन की परत जम जाती है, जो ग्लो को कम कर देती है। आप पार्टी से पहले 5-10 मिनट के लिए स्टीम लें। यह त्वचा के पोर्स खोलकर अंदर जमी गंदगी को हटाने में मदद करता है। स्टीम लेने के बाद हल्के हाथों से चेहरा पोंछ लें। ऐसा करने से आप की डल स्किन भी खूबसूरत दिखने लगेंगी।

    स्क्रब करें (Scrub)

      खूबसूरत चेहरा के लिए स्किन को साफ और चमकदार रखने के लिए स्क्रबिंग जरूरी है। स्क्रब का इस्तेमाल करने से डेड स्किन और अतिरिक्त ऑयल हट जाता है। न्यू ईयर पार्टी से कुछ घंटे पहले अपने चेहरे पर हल्के स्क्रब का इस्तेमाल करें। यह न केवल गंदगी हटाएगा बल्कि आपकी स्किन को निखारने में भी मदद करेगा।
      यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को बनाए रखें चमकदार, डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स

      फेस मास्क (Face Mask)

        अगर आपकी स्किन थकी हुई लग रही है, तो फेस मास्क आपके लिए जादू की तरह काम करेगा। फेस मास्क न सिर्फ त्वचा को पोषण देता है, बल्कि इसे सॉफ्ट और फ्रेश बनाता है। न्यू ईयर पार्टी से पहले फेस मास्क लगाएं और इंस्टेंट ग्लो पाएं। ध्यान रखें कि फेस मास्क चुनते समय अपनी स्किन टाइप का खास ध्यान रखें।
        यह भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड टोनर, जानें बनाने का तरीका

        मॉइस्चराइजर (Moisturizer)

          सर्दियों में स्किन ड्राई होना आम बात है, जिससे आपका लुक फीका पड़ सकता है। इसलिए पार्टी से पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें। मॉइस्चराइजर न सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है, बल्कि इसे सॉफ्ट और चमकदार भी बनाता है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

          अंदर से हाइड्रेट रहना है जरूरी

            सिर्फ बाहरी देखभाल से ही स्किन नहीं निखरती। खुद को अंदर से हाइड्रेट रखना भी उतना ही जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से त्वचा नेचुरल तरीके से चमकती है। न्यू ईयर पार्टी के दिन खुद को हाइड्रेट (Hydrate) रखना न भूलें।

            होठों की नमी का भी रखें ध्यान

              ग्लोइंग स्किन के साथ खूबसूरत होठ भी आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं। पार्टी से पहले अपने होठों पर लिप बाम लगाएं और उन्हें सॉफ्ट और चमकदार बनाएं।
              यह भी पढ़ें: सर्दियों में रूखी त्वचा से बचना है तो इन गलतियों से करें परहेज

              मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें

                पार्टी के लिए मेकअप करते समय हमेशा प्राइमर (Primer) का इस्तेमाल करें। यह न केवल आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाएगा बल्कि स्किन पर स्मूथ फिनिश भी देगा।

                पर्याप्त नींद लें

                  न्यू ईयर पार्टी से एक दिन पहले पर्याप्त (Get Enough Sleep) नींद लें। थकी हुई आंखें और बेजान त्वचा किसी भी लुक को खराब कर सकती हैं। इसलिए अपनी स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।

                  Hindi News / Beauty Tips / New Year Party Makeup: न्यू ईयर पार्टी से पहले कर लें ये इंपॉर्टेंट काम, दिखेंगी हॉट और ग्लैमरस

                  ट्रेंडिंग वीडियो