scriptOlive Oil For Skin: चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों का इलाज,बस ऑलिव ऑयल में मिलाएं ये कैप्सूल | Olive Oil For Skin Treatment of facial blemishes and wrinkles just mix vitamin e capsules | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Olive Oil For Skin: चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों का इलाज,बस ऑलिव ऑयल में मिलाएं ये कैप्सूल

Olive Oil For Skin: अगर आप बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के घर पर ही अपनी स्किन को जवान और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो ऑलिव ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का यह आसान नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

भारतJul 02, 2025 / 02:57 pm

MEGHA ROY

Olive Oil Anti-aging Treatment

Olive Oil Anti-aging Treatment
फोटो सोर्स – Freepik

Olive Oil For Skin: बदलते मौसम में स्किन पर कई तरह का असर पड़ता है। कभी तेज धूप, कभी सर्द हवाएं, तो कभी नमी। ये सभी चीजें स्किन का नेचुरल बैलेंस बिगाड़ सकती हैं। इसका नतीजा होता है कि चेहरे पर एक्स्ट्रा तेल, पोर्स, मुंहासे या फंगल इंफेक्शन होने के चांस बढ़ जाते हैं। हमारा चेहरा हमारी सेहत, आत्मविश्वास और पर्सनालिटी का आईना होता है, इसलिए उसकी देखभाल बेहद जरूरी है।धूल, प्रदूषण, बैक्टीरिया और हानिकारक धूप की वजह से चेहरा अक्सर रूखा, बेजान और दाग-धब्बों से भर सकता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के घर पर ही अपनी स्किन को जवान और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो ऑलिव ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का यह आसान नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

ऑलिव ऑयल और विटामिन ई के फायदे

स्किन को गहराई से नमी देता है

ऑलिव ऑयल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। जब इसे विटामिन ई के साथ मिलाया जाता है, तो यह स्किन की इनर लेयर में जाकर उसे हाइड्रेट करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी नजर आती है।

एंटी-एजिंग में असरदार

ऑलिव ऑयल और विटामिन ई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ये झुर्रियां और उम्र बढ़ने के असर को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें

Aloe Yogurt Honey Lemon Face Mask: दही ,शहद, एलोवेरा और नींबू का ये घरेलू फेस पैक बनाए रखे आपकी त्वचा को यंग और बेदाग

दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन में फायदेमंद

इस नुस्खे के नियमित इस्तेमाल से चेहरे के काले धब्बे, पिगमेंटेशन और दाग धीरे-धीरे कम हो सकते हैं। यह स्किन को अंदर से हील करने में मदद करता है।

सूजन और इन्फेक्शन में राहत

ऑलिव ऑयल में मौजूद हाइड्रोक्सीटायरोसोल और विटामिन ई स्किन की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यह मुंहासों, एक्जिमा और रैशेज जैसी समस्याओं को भी आराम कर सकता है।

ऐसे बनाएं ऑलिव ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का नुस्खा

-इस नुस्खे को तैयार करना बेहद आसान है।
-सबसे पहले 1-2 विटामिन ई कैप्सूल को काटें और उसमें से तेल निकालें।
-इसमें 2 चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाएं।
-इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें।
-अब चेहरे को साफ करके इस तेल से हल्के हाथों से मसाज करें।
-मसाज के बाद इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
-इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करने से चेहरे की चमक बढ़ेगी, स्किन मुलायम बनेगी और दाग-धब्बों की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Olive Oil For Skin: चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों का इलाज,बस ऑलिव ऑयल में मिलाएं ये कैप्सूल

ट्रेंडिंग वीडियो