एलोवेरा और नींबू फेस मास्क के फायदे
त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है
एलोवेरा जेल में 90% से ज्यादा पानी होता है, जो स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है। यह रूखी और बेजान त्वचा को नम बनाए रखता है, जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखता है।दाग-धब्बों को करता है हल्का
नींबू में विटामिन C और नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन और टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग साफ और एकसमान दिखने लगता है।मुंहासों और पिंपल्स पर असरदार
एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण और नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व मुंहासों को सुखाने और नए पिंपल्स को बनने से रोकते हैं। इससे स्किन हेल्दी और साफ बनी रहती है।त्वचा में चमक लाता है
अगर आप बेजान और थकी-थकी दिखने वाली त्वचा से परेशान हैं, तो एलोवेरा-नींबू मास्क आपकी त्वचा में नई जान डाल सकता है। इससे चेहरा तरोताजा दिखता है और नेचुरल ग्लो बढ़ता है।ओपन पोर्स को करता है टाइट
एलोवेरा और नींबू दोनों ही स्किन पोर्स को टाइट करने में मदद करते हैं। इससे त्वचा स्मूद नजर आती है और ओयली स्किन की समस्या भी कंट्रोल होती है।एलोवेरा और नींबू फेस मास्क बनाने और लगाने का तरीका
सामग्री:-2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल (अगर प्लांट नहीं है तो मार्केट वाला जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
-1 चम्मच नींबू का रस
-1 कॉटन बॉल या फेस ब्रश
बनाने और लगाने का तरीका
-एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नींबू का रस अच्छे से मिलाएं।-चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखा लें।
-तैयार मिश्रण को कॉटन बॉल या ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
-इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
-जब मास्क हल्का सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
-आखिर में हल्का मॉइश्चराइजर लगा लें।
सावधानियां
नींबू में एसिडिक तत्व होते हैं, इसलिए इसे लगाने के बाद तुरंत धूप में न निकलें।अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
हफ्ते में 2 से 3 बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।