यह भी पढ़ें:
CG Election 2025: इन 14 जिलों में मेयर-अध्यक्ष के लिए एक भी नामांकन नहीं, सभी दावेदारों को सूची का इंतजा जानकारी हो कि जिले के 14 जिला पंचायत सदस्य के लिए 124
नामांकन में 93 दावेदारो ने प्रस्तुत किया था । नाम वापसी के अंतिम दिन तक जिले से 13 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसमें क्षेत्र क्रमांक एक कठौतिया से रानी राजेश दुबे, क्षेत्र क्रमांक 5 मल्दा से बिसौहा साहू एवं बेलारानी सोनी, क्षेत्र क्रमांक 6 से सतीश सिंह मारकण्डेय ने नाम वापस लिया है। वही क्षेत्र क्रमांक 8 से महेश्वरी चंद्रशेखर पटेल, क्षेत्र क्रमांक 9 से धारणी संतोषी साहू, क्षेत्र क्रमाक 10 से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू ने नाम वापस लिया है। क्षेत्र क्रमांक 12 भाठासोरही से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, क्षेत्र क्रमाक 13 से चतुर राम एवं क्षेत्र क्रमांक 14 बेरलाकला से डॉ. शिरीष शर्मा, पूरन निषाद, अशोक पांडेय एवं पोषण वर्मा ने नाम वापस लिया है।
80 प्रत्याशी अब चुनाव चिन्ह लेकर पहुंचेंगे जनता के पास
बेरला जनपद क्षेत्र के 100 ग्राम पंचायत, 25 जनपद क्षेत्र के लिए आज नाम वापसी की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। 100 ग्राम पंचायत में पंच के 1382 पद के लिए 2825 नामांकन दाखिल किए गए थे जिसमें से गुरूवार को 103 नामांकन वापस लिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत के 100 सरंपच पद में 99 ग्राम पंचायत के लिए 567 नामांकन दाखिल किए गए थे जिसमें से आज 36 दावेदारों ने अपना नाम वापस लिया है। बेरला के 25 जनपद क्षेत्र के लिए 128 नामांकन दाखिल किए गए थे जिसमें 5 नामांकन वापस लिया गया है। नामांकन वापसी के बाद बेरला जनपद क्षेत्र में पंच के 391 पद के लिए निर्विरोध की स्थिति है। 991 पंच पद के लिए 2330 दावेदार मैदान में है। सरपंच का एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं 98 सरंपच पद के लिए 531 दावेदार मैदान में है। जनपद पंचायत के 25 पद के लिए 123 दावेदार है। सभी पद के दावेदारो को निर्धारित क्रमानुसार चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। जिला पंचायत के 14 सीट के लिए 80 दावेदार मैदान में हैं जिसमें क्षेत्र एक कठौतिया में 8 दावेदार, क्षेत्र क्रमांक 2 बालसमुंद के लिए 13 दावेदार, क्षेत्र क्रमांक 3 चंदनु के लिए 3, क्षेत्र क्रमांक 4 बसनी के लिए 3, क्षे़त्र क्रमांक 5 मल्दा के लिए 7, क्षेत्र क्रमांक 6 संबलपुर से 5, क्षेत्र क्रमांक 7 से प्रतापपुर के लिए 8, क्षेत्र क्रमांक 8 उमरराव नगर से 3, क्षेत्र क्रमांक 9 खैरझिटीकला से 3, क्षेत्र क्रमांक 10 मोहतरा से 5, क्षेत्र क्रमांक 11 सुरूजपुरा से 6, क्षेत्र क्रमांक 12 भाठासोरही से 6, क्षेत्र 13 सुरहोली से 4 एवं क्षेत्र क्रमांक 14 बेरलाकला से 5 दावेदार मैदान में है। सभी दावेदारो को निर्धारित क्रम अनुसार दो पत्ती चुनाव चिन्ह से लेकर हारमोनियम चुनाव चिन्ह तक प्रतीक चिन्ह का आंबटन किया गया।