CG Election 2025: नगरीय निकाय व पंचायती राज चुनाव
एसएसपी रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, देवकर एवं साजा में लगातार पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च किया गया। आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए जागरूक किया गया। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। साथ ही सभी
प्रभारियों को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने निर्देश दिये गए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, डीएसपी कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, रक्षित निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, थाना साजा प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, उनि (अ) प्रदीप देशमुख, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा,
तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार साजा यूके मानकर, नायब तहसीलदार उमेश लहरी, तहसीलदार तहसीलदार सरिता मढरिया, राजस्व आरआई राम भांडेकर, सीएमओ श्रीनिवास द्विवेदी, श्रवण गभने, पुलिस चौकी कडरका प्रभारी सउनि कवल सिंह नेताम, पुलिस चौकी देवकर प्रभारी द्वारिका देशलहरे, एसपी रीडर विष्णु सप्रे आला अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
ब्रीफिंग कर व्यवस्था को जाना
नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी एवं देवकर के स्ट्रांग रूम के दौरान एसएसपी बेमेतरा ने स्वत: ही उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफिंग कर उनकी
व्यवस्थाओं को जाना व स्ट्रांग रूम सुरक्षा एवं मतपेटी वितरण के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
साथ ही मतपेटी एवं स्ट्रांग रूम सुरक्षा, संचार उपकरण की जांच कराकर सुनिश्चित कर ले कि सभी उपकरण ठीक स्थिति में है यदि कनेक्टिविटी में कोई समस्या हो तो अभी से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दुरूस्त कराने, असामाजिक तत्वों तथा निगरानी बदमाशों, गुण्डों, शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिये गए ।
मतदान केंद्रों में व्यवस्था समय पर पूरी करने दिए निर्देश
नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, देवकर एवं साजा के मतदान केंद्रों पर की गई तैयारियों का अवलोकन किया और चुनाव अधिकारियों से आवश्यक सुविधाओं जैसे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंध, शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए सुविधाएं और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि
मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं और चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पूर्व तैयारियां पुख्ता हों।
साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो।