scriptCG News: मानव शव की शंका में की खुदाई, निकला पालतू कुत्ता, हंसने लगे लोग | Excavation done suspecting it to be a human corpse, turns out to be a pet | Patrika News
बेमेतरा

CG News: मानव शव की शंका में की खुदाई, निकला पालतू कुत्ता, हंसने लगे लोग

CG News: शव दफन की सूचना पर भीड़ एकत्र हो गई थी, लेकिन कुत्ते का शव मिलने पर लोग हंसने लगे। फिर मृत कुत्ते का वहीं दफन कर दिया गया।

बेमेतराApr 24, 2025 / 02:20 pm

Love Sonkar

CG News: मानव शव की शंका में की खुदाई, निकला पालतू कुत्ता, हंसने लगे लोग
CG News: कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम देवतराई में एक किसान को उनके खेत के पास गड्ढा खोदकर किसी को दफन करने जैसी स्थिति दिखाई दी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: मानवता के मसीहा! अज्ञात नक्सली के शव का जन सहयोग संस्था ने कराया अंतिम संस्कार, बनाई अलग पहचान
थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय व सहायक उप निरिक्षक धरम भुआर्य ने तहसीलदार को सूचित कर उस जगह की खुदाई की। वहां मनुष्य का नहीं बल्कि लेकिन एक पालतू कुत्ते का शव मिला।

शव दफन की सूचना पर भीड़ एकत्र हो गई थी, लेकिन कुत्ते का शव मिलने पर लोग हंसने लगे। फिर मृत कुत्ते का वहीं दफन कर दिया गया। एक किसान सुबह अपने खेत की ओर घूमने गए थे। सुबह 9.30 बजे उन्हें ऐसे हालात दिखे।

Hindi News / Bemetara / CG News: मानव शव की शंका में की खुदाई, निकला पालतू कुत्ता, हंसने लगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो