scriptआंधी में उखड़ा शादी का पंडाल! सौ गांवों में 100 से अधिक पेड़ उखड़े, बिजली पोल टूटने से लाइट गोल.. | wedding pavilion was blown away by the storm | Patrika News
बेमेतरा

आंधी में उखड़ा शादी का पंडाल! सौ गांवों में 100 से अधिक पेड़ उखड़े, बिजली पोल टूटने से लाइट गोल..

High Storm in CG: विवाह के लिए लगाया गया पंडाल उखड़कर 300 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बल्लू ठेकादार के घर में हो रहा विवाह का कार्यक्रम बाधित हो गया।

बेमेतराApr 21, 2025 / 01:12 pm

Shradha Jaiswal

आंधी में उखड़ा शादी का पंडाल! सौ गांवों में 100 से अधिक पेड़ उखड़े, बिजली पोल टूटने से लाइट गोल..
High Storm in CG: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार की शाम आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। वार्ड 12 में विवाह के लिए लगाया गया पंडाल उखड़कर 300 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बल्लू ठेकादार के घर में हो रहा विवाह का कार्यक्रम बाधित हो गया। वार्ड में आंधी से बिजली पोल टूटने से बिजली बंद रही।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Weather Update: आज रेनकोट फिर रख लें, काले बादल कभी भी बरस जाएंगे

High Storm in CG: 100 से अधिक पेड़ टूटे

इसी तरह की स्थिति नगर के विद्यानगर में रही, जहां तार व पोल टूट गए। विभाग द्वारा बिजली सेवा को बहाल करने के लिए 5 टीम का गठन किया गया। दो दिन के दौरान जिला मुख्यालय के साथ आसपास के करीब 10 गांवों में 100 पेड़ उखड़ गए। बेमेतरा से पदमी मार्ग तक लगभग 20 पेड़ टूटे।
इसके अलवा नगर के खेाल खलिहानों में भी इसी तरह की स्थिति है। लगातार दो दिन के दौरान दोपहर के बाद आंधी के बाद बारिश होने की स्थिति को देखते हुए लोग शाम होने पर घर से निकलने से परहेज करने लगे। मौसम की वजह से कारोबार भी प्रभावित हुआ है।

Hindi News / Bemetara / आंधी में उखड़ा शादी का पंडाल! सौ गांवों में 100 से अधिक पेड़ उखड़े, बिजली पोल टूटने से लाइट गोल..

ट्रेंडिंग वीडियो