scriptGambling News: खेत में चल रहा था जुआ का फड़, पुलिस ने छापामार 13 आरोपी को धरा, 1.44 लाख रुपए किए जब्त | Gambling News: Police raided and caught 13 accused gambling | Patrika News
बेमेतरा

Gambling News: खेत में चल रहा था जुआ का फड़, पुलिस ने छापामार 13 आरोपी को धरा, 1.44 लाख रुपए किए जब्त

Gambling News: आरोपियों को पुलिस ने जिस तरह से पकड़ा है वह अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है। 144000 से अधिक रकम व ताश जब्त किया है।

बेमेतराApr 19, 2025 / 04:03 pm

Laxmi Vishwakarma

Gambling News: खेत में चल रहा था जुआ का फड़, पुलिस ने छापामार 13 आरोपी को धरा, 1.44 लाख रुपए किए जब्त
Gambling News: ग्राम सोनपुरी भरदा के बीच खार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेलने की साजा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही की गई। इस दौरान मौके पर 13 जुआरी पकड़े गए। जुआ खेलने के दुर्ग, भिलाई, कवर्धा व अन्य शहरों से आए थे। जुआरियों के पास एवं फड़ से कुल जुमला नगदी 1,44,220 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जब्त किा गया।

Gambling News: इन जुआरियों पर की गई कार्रवाई

जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी साजा उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि बनवाली सोनकर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक सौरभ सिंह, संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, मोती जायसवाल, पिलाराम साहू, विनोद सिंह, मुकेश माहिरे, दिनेश निषाद, संतोष धीवर,अमित सिंह, पीयुष सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
जुआरियों में छबिसिंह चौहान पिता माधव सिंह चौहान 34 साल साकिन केहका थाना साजा, रामशरण पटेल पिता शांतिलाल पटेल 55 साल मासुलगोंदी थाना परपोडी, राकेश जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन 50 साल देवकर, डेरहा पटेल पिता गयाराम पटेल 42 साल बीडोरा थाना लोहारा जिला कबीरधाम, उबारनदास पिता धनराज सतनामी 42 साल धमधा जिला दुर्ग।
यह भी पढ़ें

CG gambling: अंतरराज्यीय गिरोह के 9 जुआरियों से 6.32 लाख जब्त, वेश बदलकर जंगल में फड़ पर पुलिस ने मारा छापा

प्रेमुलाल यादव पिता नम्मू यादव 25 साल देवकर थाना साजा, संतोष वर्मा पिता पुनउ वर्मा 48 साल तुमडीपार थाना परपोड़ी, हेमाकुमार चिंतुराम सतनामी 27 साल अगार थाना धमधा जिला दुर्ग, राजकुमार साहू पिता बिजेराम साहू 48 साल कुकुरमुडा थाना छुईखदान, शफीक खान पिता सफिल खान 27 साल परपोड़ी, हरिशंकर मनहर पिता तुलसी राम 34 साल जामगांव चौकी देवकर, खेमु सोरी पिता सदाराम सोरी 21 साल साकिन देउरगांव थाना साजा, बिरेन्द्र शर्मा पिता शिवकुमार शर्मा 41 साल घासीदास नगर वार्ड नं. 23 भिलाई।

जुआरी व ताश पत्ती को किया जब्त परंतु वाहनों को नहीं

Gambling News: सोनपुरी भरदा के खेत में जुआ खेलते हुए को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों को पुलिस ने जिस तरह से पकड़ा है वह अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है। 144000 से अधिक रकम व ताश जब्त किया है। मौके पर जुआ खेलने के लिए दुर्ग, भिलाई, कवर्धा व अन्य शहरों से जिस वाहन से आए थे उन दो पहिया व चार पहिया वाहन को जब्त नहीं किया जाना भी चर्चा का विषय है। माना जा रहा है कि बेमेतरा जिला के अलावा दूसरे जिले से जुआ खेलने के लिए आते थे, पर इस तरह की कार्यवाही पहली बार की गई है।

Hindi News / Bemetara / Gambling News: खेत में चल रहा था जुआ का फड़, पुलिस ने छापामार 13 आरोपी को धरा, 1.44 लाख रुपए किए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो