scriptCG News: सरकारी भवन में गैस लीकेज होने से लगी आग, 800 लीटर डीजल जलकर खाक | Fire broke out due to gas leakage in government building | Patrika News
बेमेतरा

CG News: सरकारी भवन में गैस लीकेज होने से लगी आग, 800 लीटर डीजल जलकर खाक

CG News: आग से भवन में 800 लीटर डीजल, मोटरसाइकिल, राशन सामग्री, ऑयल, यूरिया सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। डीजल, ऑयल व यूरिया के कारण आग ने तेजी से भवन को अपनी चपेट में ले लिया।

बेमेतराFeb 04, 2025 / 11:30 am

Love Sonkar

CG News: सरकारी भवन में गैस लीकेज होने से लगी आग, 800 लीटर डीजल जलकर खाक
CG News: ग्राम रेंगाकठेरा में सोमवार की शाम एक सरकारी भवन में आग लग गई। भवन में गैस लीकेज होने से आग लगने की बात सामने आई है। गांव में स्टॉप डेम बन रहा है। उसमें काम करने वाले मजदूर यहां रहते थे और उनका सामना रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार इस भवन में चाय बनाते समय गैस लीकेज होने से आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Balod News: NH 30 पर बड़ा हादसा! गैस सिलेंडर से भरा ट्रक ट्रैक्टर से टकराया, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

उपस्थित लोग जान बचाकर भागे। आग से भवन में 800 लीटर डीजल, मोटरसाइकिल, राशन सामग्री, ऑयल, यूरिया सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। डीजल, ऑयल व यूरिया के कारण आग ने तेजी से भवन को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Hindi News / Bemetara / CG News: सरकारी भवन में गैस लीकेज होने से लगी आग, 800 लीटर डीजल जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो