प्रभावित घर मालिक रविंद्र गुप्ता ने बताया कि महीने भर पहले नए घर में शिटिंग की है। घरेलू बर्तन, कपड़ा, चावल, दाल, 7 तोला सोने के गले का हार 2 नग, झुमका 1 नग व 25 तोला चांदी का पायल भी आग की चपेट में आ गया। सरकारी
दस्तावेज में घर का पट्टा, बेटे का जन्म प्रमाण-पत्र, ऋण पुस्तिका, बैंक पास बुक, पैन कार्ड, पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र और परिवार के सभी सदस्य का आधार प्रमाण-पत्र सूटकेस सहित जल गया, जिससे पीड़ित को कृषि व बैंक संबंधित सहित और भी शासकीय कार्य में परेशानी आएगी।
बिजली सामान में फ्रीज, पंखा और कूलर जलकर राख हो गया। घटना के दूसरे दिन एफआईआर कराई गई। लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया। सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी देवकर ऊदलराम तांडेकर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंच गई। आग को बुझाने व व्यवस्था देखने में टीम लगी रही। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।