scriptPm Awas Yojana: पीएम आवास में नाम जुड़वाने का मौका, जल्दी करें आवेदन | Opportunity to get name added in PM Housing Scheme | Patrika News
बेमेतरा

Pm Awas Yojana: पीएम आवास में नाम जुड़वाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

Pm Awas Yojana: आवास के लिए पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से आवास सर्वे में नाम जुड़वाने 30 अप्रैल के पूर्व पंजीयन कराने के लिए अपील की।

बेमेतराApr 17, 2025 / 01:20 pm

Love Sonkar

Pm Awas Yojana: पीएम आवास में नाम जुड़वाने का मौका, जल्दी करें आवेदन
Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभांवित करने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojana: पीएम आवास में फर्जीवाड़ा, जॉब कार्ड किसी का लाभ मिला किसी और को, 30 से अधिक मामले आए सामने

जिले में नये आवास सर्वेक्षण के लिए “मोर दुआर, साय सरकार महाभियान” के तहत 15 से 30 अप्रैल की अवधि में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में जिला व ब्लॉक स्तर पर आवास सर्वे पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाना है।
15 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया। बुधवार को खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल जिले के ग्राम पंचायत नांदघाट में दो हितग्राहियों के घर पहुंचकर आवास सर्वे किया। साथ ही मंत्री ने आवास के लिए पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से आवास सर्वे में नाम जुड़वाने 30 अप्रैल के पूर्व पंजीयन कराने के लिए अपील की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जारी दिशा निर्देशानुसार 17 अप्रैल को विधायकों एवं सांसदों द्वारा 18 अप्रैल को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा और 19 अप्रैल को जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा आवास सर्वे का कार्य किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि 30 अप्रैलन उपरांत भारत सरकार द्वारा सर्वे कार्य बंद कर दिया जाएगा। जो भी हितग्राही आवास के लिए पात्रता रखते हैं वे संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। सर्वे के लिए निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा। पात्र हितग्राही स्वयं से भी अपना सर्वे कर सकते हैं इसके लिए लिंक से सर्वे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News / Bemetara / Pm Awas Yojana: पीएम आवास में नाम जुड़वाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो