scriptअरमानों पर फिरा पानी! मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने इस तरह लगाया चूना | Patrika Raksha Kavach: 1.50 lakhs swindled on the pretext of admission in medical college | Patrika News
बेमेतरा

अरमानों पर फिरा पानी! मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने इस तरह लगाया चूना

Patrika Raksha Kavach: साइबर ठगों सेे बचने के लिए लोगों से बार-बार अपील करने व चौक-चौराहों, स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करने के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।

बेमेतराMar 26, 2025 / 02:15 pm

Khyati Parihar

अरमानों पर फिरा पानी! मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने इस तरह लगाया चूना
Patrika Raksha Kavach: साइबर ठगों सेे बचने के लिए लोगों से बार-बार अपील करने व चौक-चौराहों, स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करने के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिले में पांच दिन के दौरान बेरला पुलिस ने लाखों की ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों प्रकरण में प्रार्थी से सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से दोस्ती कर निशाना बनाया गया है।
साइबर ठग जिले के लोगों को अलग-अलग तरीकों से उलझा कर लाखों की ठगी कर रहे हैं। ठगी के महारत गिरोह के झांसे में आकर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले युवक से अज्ञात मोबाइलधारक ने 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की ठगी की। सोशल मिडिया में पुणे के मेडिकल कॉलेज में दाखिला की इच्छा जाहिर करने के बाद युवक को अलग-अलग तरके से दो साल तक ठगते रहे। अंत में युवक ने कंडरका चौकी पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। बेमेतरा निवासी युवती से दोस्ती कर परदेश में रहने वाले आरोपी ने भी लाखों की ठगी की। दोनों प्रकरण में संबंधित थाना के पुलिस द्वारा अपराध कायम किया गया।

जानिए पूरा मामला

बेरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंडरका चौकी क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी युवक अविनाश साहू ग्राम कोहडिया निवासी के साथ 6 नवबंर 2023 से लेकर 28 नवंबर तक अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के मोबाइल में लिंक भेजकर आयुुर्वेद डॉक्टर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को उसने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में बीएएमएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसके द्वारा कंमेट किया गया।
कमेंट करने के बाद उसके पास एक नंबर से कॉल आया कि अगर वह चाहे तो पुणे के एक मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर डॉक्टर बन सकता है। बातचीत करने वाले ने निर्धारित रकम जमा करने की मांग करते हुए एक लिंक उसे सेंड किया था। उस लिंक से उसने ऑनलाइन तरीके से अलग-अलग अवधि में कुल डेढ़ लाख रुपए जमा किए थे।
जमा करने के बाद मोबाइक धारक ने रकम को कॉलेज की फीस में शामिल करने एवं जल्द ही भर्ती से संबंधित प्रक्रिया का बहना करता रहा और फिर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। फोन नहीं लगने व स्वयं के साथ ठगी होने पर कंडरका चौकी पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रभारी केआर नेताम ने बताया कि प्रकरण दर्ज करने के बाद विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

Thagi News: सिम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने इस तरह लगाया चूना, जांच शुरू

ऐसे की ठगी

सिटी कोतवाली क्षेत्र की निवासी युवती के साथ अज्ञात आरोपी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में दोस्ती करने के बाद विदेश से गिट भेजने की बात कहते हुए कुछ चार्ज लगने के नाम पर बार-बार कॉल करता रहा। तब भी उसने उसके खाते में रकम नहीं भेजे। इसके बाद दिसंबर 2024 में ही दो बार में उसके खाते में 30 हजार जमा किए। फिर जनवरी से लेकर मार्च तक 3 लाख 20 हजार आरोपी के खाते में अपने अलग-अलग खाते से जमा किया।
मार्च के प्रथम पखवाड़े में एक बार फिर आरोपी द्वारा स्वयं के विदेश में होने और वापस आकर विदेशी मुद्रा को बदलकर उसके रकम को वापस करने के नाम पर कुछ और रकम मांगे, जिसके बाद प्रार्थिया द्वारा सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी द्वारा गिट के तौर पर पार्सल भेेजने के बाद डिलीवरी चार्ज के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करने के बाद विवेचना प्रांरभ कर दी गई है।

लोगों को सतर्क करने का प्रयास किया जा रहा है: मनोज तिर्की

बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि जिले में साइबर ठगी करने वालों से सतर्क रहने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साइबर प्रहरी ग्रुप बनाकर लोगों को उसमें शामिल कर जागरूक किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Hindi News / Bemetara / अरमानों पर फिरा पानी! मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी ने इस तरह लगाया चूना

ट्रेंडिंग वीडियो