scriptकिसान के घर लगी भीषण आग, 6 मवेशी झुलसे, लाखों का नुकसान | 6 cattle caught fire in Fire incident in betul mp | Patrika News
बेतुल

किसान के घर लगी भीषण आग, 6 मवेशी झुलसे, लाखों का नुकसान

Fire incident: मध्य प्रदेश के बैतूल में देर रात एक किसान के घर मातम में बदल गया। किसान के घर में भीषण आग लग गई, जिसमें उसके 6 मवेशी जल गए।

बेतुलFeb 26, 2025 / 02:15 pm

Akash Dewani

6 cattle caught fire in Fire incident in betul mp
Fire incident: मध्य प्रदेश के बैतूल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खेड़ी सांवलीगढ़ गांव में मंगलवार रात एक किसान के मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन छह मवेशियों की जान चली गई और लाखों रूपए का नुकसान हो गया। हादसे के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

आग की चपेट में आए मवेशी

मकान से आग की लपटें आता देख ग्रामीणों ने तुरंत मकान में बंधे मवेशियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन छह मवेशी आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इस दौरान आग पड़ोसी सुनील कुमार व्यास के घर तक पहुंच गई, जिससे उनकी खिड़कियों के शीशे टूट गए। आग बुझाने के प्रयास में उनका एक हाथ झुलस गया।
यह भी पढ़ें
नेशनल हाईवे-46 पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, कई जिलों को होगा फायदा

बिजली आपूर्ति बाधित, लाखों का नुकसान

आग के कारण बिजली का मुख्य केबल जल गया, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पड़ोसी घरों की बिजली फिटिंग और पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान रामराव दशरथ कुंभारे का मकान पूरी तरह जल चुका था। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।

Hindi News / Betul / किसान के घर लगी भीषण आग, 6 मवेशी झुलसे, लाखों का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो