scriptयुवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला | Video viral of brutal beating youth in betul madhya pradesh | Patrika News
बेतुल

युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला

Video viral of brutal beating: मध्य प्रदेश के बैतूल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कुछ युवक एक दूसरे लड़के की लात-घूसों से जमीन पर लेटाकर पिटाई कर रहे हैं।

बेतुलFeb 28, 2025 / 01:20 pm

Akash Dewani

Video viral of brutal beating youth in betul madhya pradesh
Video viral of brutal beating: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने एक लड़के को बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को जमीन पर पटकते और लगातार लात-घूसों से मार खाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो एक वर्कशॉप का बताया जा रहा है।

मारपीट का कारण- पुरानी रंजिश

ये मामला चिचोली थाना क्षेत्र का है, जहां 25 फरवरी को हरदेव यादव नाम के एक युवक को कुछ लोगों ने एक ट्रैक्टर वर्कशॉप के अंदर घेरकर पीटा। बताया जा रहा है कि यह मारपीट एक पुराने विवादित वीडियो के वायरल होने को लेकर हुई। बबलू यादव नाम के शख्स को शक था कि इस वीडियो को हरदेव यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इसी शक के चलते उसे निशाना बनाया गया।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में नवजात बच्चों की अदला-बदली, लडक़े की जगह थमा दी लडक़ी

वीडियो वायरल करने के शक में की पिटाई

इसी शक में बबलू ने हरदेव के साथ वर्कशॉप अंदर घुसकर मारपीट की, जिसकी कुछ लोगों ने वीडियो भी बना ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक हरदेव को बार-बार उठाकर पटका जा रहा है। मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक और युवक पीछे से आकर हमला करता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें

लाल नहीं… ‘नारंगी रंग’ का मिलेगा पेट्रोल, अच्छा एवरेज देंगी गाड़ियां !

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

Hindi News / Betul / युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो