साथ ही बैंक की किसी भी शाखा में सुविधा का उपयोग करें या घर पर भी ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाईट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर दिये गये निर्देशों का पालन कर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर में ‘उमंग एप’ डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नबर एवं ओटीपी द्वारा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव वीडियो सुविधा प्रारंभ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए वीडियो सुविधा प्रारंभ की गई है। इस के लिए https://www.pensionseva.sbi./VideoLC वेबसाईट पर जाएं, पेंशन के जिस खाता संख्या में पेंशन जमा होती है उसकी प्रविष्टी कर सुविधा का प्रयोग करें। जिसमें पोस्टमेन स्वयं पेंशनर के आवास में विजिट कर लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी वेबसाईट https://www.ippbonline.com/web/ppb/digital-life-certificate से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पेंशनर्स द्वारा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।