scriptएमपी में ‘भिखारी’ का खेत देख दंग हुई पुलिस, बैतूल में पहली बार लहलहाती मिली अफीम | mp news first time opium cultivation was caught in Betul | Patrika News
बेतुल

एमपी में ‘भिखारी’ का खेत देख दंग हुई पुलिस, बैतूल में पहली बार लहलहाती मिली अफीम

mp news: अवैध रूप से एक एकड़ में अफीम की खेती की जा रही थी..पुलिस ने खेत मालिक को हिरासत में लिया..।

बेतुलFeb 15, 2025 / 09:19 pm

Shailendra Sharma

betul
mp news: मध्यप्रदेश में अफीम की खेती मंदसौर और नीमच जिले में की जाती है। अफीम की खेती के लिए पूरी सरकारी प्रक्रिया है जिसका पालन करना होता है। लेकिन बैतूल में भी अफीम की खेती अवैध रूप से की जा रही थी। बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में पुलिस ने एक खेत में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम भिखारी लाल है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सड़कवाड़ा गांव के रहने वाले भिखारी लाल के खेत में लगभग एक एकड़ में अफीम के पौधे लगे हैं। इस आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो भिखारी का खेत देखकर पुलिस दंग रह गई। खेत में अफीम की खेती लहलहा रही थी। पुलिस के अनुसार खेत में मिली अफीम की फसल लगभग ढाई महीने की हो गई थी। एक महीने बाद यह फसल पूरी तरह तैयार हो जाती। फसल में फूल और फल आ गए थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें

betul news


पुलिस ने खेत मालिक भिखारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने शुरूआती पूछताछ में बताया है कि चोपना निवासी सोनू बंगाली अफीम की खेती कर रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में अफीम के पौधे जब्त किए हैं, जिनकी गिनती की जा रही है। गिनती होने के बाद पौधों का वजन किया जाएगा। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अफीम के पौधों की कीमत 10 लाख रुपए के लगभग होने का अनुमान है। पुलिस के मुताबिक जिले में अफीम की खेती का यह पहला मामला है।

Hindi News / Betul / एमपी में ‘भिखारी’ का खेत देख दंग हुई पुलिस, बैतूल में पहली बार लहलहाती मिली अफीम

ट्रेंडिंग वीडियो