दरअसल, पूरा मामला सारणी का है। यहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी को शहर में देखा गया है। इसके बाद से ही पुलिस ने उसके घर के करीब 150 मीटर ऊपर ड्रोन उड़ा दिया। टीमें निगरानी कर ही रही थी कि आरोपी अपने घर में घुसा। उसके 20 मिनट बाद ही टीम दीवार फांद कर उसके घर के अंदर घुस गई।
इसके बाद उसी महिला के साथ वह आधे कपड़ों में मिला। जिसने उसके ऊपर रेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पर धारा 323, 365, 376(2)(एन), 506 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके बाद से दोनों बार आरोपी घर की दीवार फांदकर भाग जाता था। बार-बार आरोपी को पकड़ने में समस्या जा रही थी। जिसको लेकर पुलिस को आइडिया सूझा और उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल करके पूरे इलाके को छान मारा।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि उन्होंने ड्रोन चलाने वाले को बुलाया और पूरी टीम को लेकर सारणी पहुंच गए। वहां पर ड्रोन की मदद से पुलिस के द्वारा पूरे इलाके की छानबीन की गई। इसके बाद स्थिति का आंकलन करते हुए अलग-अलग टीमें बनाई गई। जहां एक टीम को घर के पीछे की झाड़ियों में तैनात कर दिया गया। दूसरी टीम को आरोपी के घर और तीसरी टीम को दूसरी ओर तैनात कर दिया गया। फिर एक टीम ने घर के अंदर दबिश दी।