7700 करोड़ की लागत से बनेगा बिजली यूनिट
आमला सारनी के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बताया कि सारनी में 7700 करोड़ रुपए की लागत से 660 मेगावॉट की एक यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इस तरह दो यूनिट बनेगी। सीमेंट फैक्ट्री और रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा। दो नई कोयला खदानें भी शुरू की जाएगी। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे सारनी में फिर एक बार रौनक लौट आएगी। सारनी में 660 मेगावॉट की दो यूनिट, सीमेंट का प्लांट और दो कोयला खदान खुलने से लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह भी पढ़े – खुश खबरी, एमपी के महू से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई सुपर फास्ट ट्रेन, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
टेंडर प्रक्रिया हो गई
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएन सिंह ने कहा कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 12 नंबर की 660 मेगावॉट यूनिट के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बनाई गई एक कमेटी की भी तीन-चार बैठकें हुई है। आने वाले समय में भी बैठक होना है, जिसमें फाइनल हो जाएगा। वहीं दूसरी यूनिट के लिए डीपीआर तैयार की गई है।एक यूनिट का पास हुआ ठेका
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में बनने वाली 660 मेगावाट की दो यूनिट में से एक यूनिट का ठेका हो चुका है। भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) को यह ठेका मिला है। यूनिट निर्माण के लिए एक कमेटी भी बनाई गई, इसकी दो-तीन बैठक भी हो चुकी है। वहीं दूसरी यूनिट का भी डीपीआर तैयार किया गया है। यूनिट निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। यूनिट के निर्माण में तीन से चार वर्ष का समय लगेगा। यह भी पढ़े – एमपी में हिंदी तो, तमिलनाडु में तमिल में कारोबार कर सकेंगी पैक्स, अमित शाह बोले- बदलेंगें लोगों का जीवन