मप्र सड़क विकास प्राधिकरण ने 36.50 किमी लंबे उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन करने के टेंडर जारी किए थे। पिछले दिनों टेंडर की तकनीकी बीड खोलने के बाद अब फाइनेंशियल बीड भी खोल दी गई है। इसमें एपेक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर सबसे कम दरों पर खुला है। एमपीआरडीसी की ओर से अब कंपनी को अनुबंध करने के लिए एलओए जारी किया है। कंपनी के द्वारा एमपीआरडीसी से अनुबंध किया जाता है तो उज्जैन-मक्सी फोरलेन का निर्माण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग ! इस पूरी प्रक्रिया में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। ऐसे में फोरलेन का काम बारिश के बाद ही शुरू होगा। उज्जैन-मक्सी मार्ग के फोरलेन होने में 55 छोटी पुलिया, 9 पुल तथा मक्सी रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पैरेलल एक नया ब्रिज बनेगा। एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक एसके मनवानी का कहना है कि एपेक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी का सबसे कम दरों का टेंडर खुला है। कंपनी को एलओए देकर अनुबंध की प्रक्रिया की जाएगी। अनुबंध होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा।