scriptBharatpur News: भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार | ACB arrested a Patwari while taking a bribe in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News: भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

पटवारी ने मकान के हैसियत प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट करने के एवज में मांगे थे पांच हजार रुपए, पटवार घर से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुरApr 23, 2025 / 09:30 pm

Rakesh Mishra

ACB action in Bharatpur
राजस्थान के भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धौलपुर की टीम ने हैसियत प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट करने के एवज में बुधवार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत के लिए परिवादी को परेशान कर रहा था।
इसके बाद चार हजार रुपए पर सहमति बन गई थी। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी लाखन सिंह के मकान के हैसियत प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट करने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत हल्का पटवारी चक नंबर तीन तुलाराम मांग कर परेशान कर रहा है।
यह वीडियो भी देखें

पूछताछ एवं कार्रवाई जारी

गोपनीय सत्यापन कराने पर चार हजार रुपए रिश्वत लेने पर पटवारी सहमत हो गया। रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी टीम ने पटवारी को पटवार घर से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो