Bharatpur Crime : बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा, फिर देवर ने किया भाभी से रेप, अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाया, आरोपी गिरफ्तार
Bharatpur Crime : भरतपुर के बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र में भाभी के साथ बलात्कार करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार किया है।
Bharatpur Crime : भरतपुर के बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र में भाभी के साथ बलात्कार करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि पीड़िता ने 22 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने बताया कि 20 मई की रात वह अपने छोटे बच्चे के साथ घर के कमरे में अकेली सो रही थी। उसका पति मजदूरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में गया हुआ था। रात करीब 11 बजे उसके चाचा ससुर का बेटा खिड़की के रास्ते कमरे में घुस आया।
फोटो और वीडियो को वायरल करने की दी धमकी
थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि आरोपी ने महिला के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी और फिर बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। बाद में उसने इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को डरा-धमकाकर चुप रहने को मजबूर कर दिया।
आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश
थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मामले में अनुसंधान करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Hindi News / Bharatpur / Bharatpur Crime : बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा, फिर देवर ने किया भाभी से रेप, अश्लील फोटो-वीडियो भी बनाया, आरोपी गिरफ्तार