भरतपुर में थाने में पोक्सो के आरोपी ने हवालात में लगाई फांसी, नाराज परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
Bharatpur Crime : भरतपुर के उद्योग नगर थाने में पोक्सो के आरोपी ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने युवक को मारकर लटकाया है।
आत्महत्या की जानकारी जब मां को हुई तो वो थाने पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी। पुलिस वालों पर लगाया आरोप। फोटो पत्रिका
Bharatpur Crime : भरतपुर के उद्योग नगर थाने में पोक्सो के आरोपी युवक ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो बड़ी संख्या में थाने के बाहर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है पुलिसकर्मियों ने उसे मारकर लटकाया है। पुलिस का कहना है कि पोक्सो के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया था देर रात कंबल से उसने हवालात में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।
नाराज परिजनों ने बेरीकेट्स लगाकर जाम लगाने का किया प्रयास
मृतक पिता ने बताया कि घर पर दो पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने सूचना दी कि आपके बेटे ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद परिजन थाने पहुंचे। नाराज परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन पहले युवक को गिरफ्तार किया गया था। उसे मरवाकर हवालात में फांसी पर लटका दिया है। नाराज परिजनों ने उद्योग नगर के थाने को बेरीकेट्स लगाकर के जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस कर्मियों की समझाइश पर जाम खोल दिया।
पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए – मृतक की मां
आत्महत्या की जानकारी जब मां को हुई तो मृतक की मां थाने पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी। साथ ही पुलिस कर्मियों की ओर इशारा कर कहने लगी, मुझे न्याय चाहिए। इतना कहते ही मां बेहोश हो गई। परिजन उसे पानी पिलाने लगे। मृतक की मां की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
आरोपी युवक से चल रही थी पूछताछ
एएसपी सतीश यादव ने बताया कि उद्योग नगर थाने में आरोपी युवक गब्बर सिंह पुत्र पप्पू के खिलाफ पोक्सो का मामला दर्ज था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को तीन-चार दिन पहले हिरासत में लिया था। आरोपी युवक से पूछताछ चल रही थी। सुबह जानकारी मिली कि आरोपी ने हवालात में आत्महत्या कर ली है।
Hindi News / Bharatpur / भरतपुर में थाने में पोक्सो के आरोपी ने हवालात में लगाई फांसी, नाराज परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप