Bharatpur News : कुहेर में गुर्जर समाज डीग की ओर से चलाए जा रहे सामाजिक कुरीति फिजूलखर्ची उन्मूलन जन जागृति यात्रा रैली अभियान के तहत कुहेर तहसील के 14 गांवों की गांव हेलक के देवनारायण मंदिर पर पंचायत हुई। जिसमें सामाजिक कुरीतियों फिजूल खर्चियों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही गांव पिचगाई पहुंचकर हुकुम सिंह थानेदार के पिता किशन सिंह की मृत्यु होने पर उनके मृत्यु भोज कुल्ला भोज को मौके पर जाकर रुकवाया।
मंदिर महंत देवनारायण की अध्यक्षता में 14 गांवों हेलक, सेह , पिचगाई, कुहेर, नगला मैथना, गुर्जर नगला, अस्तावन, नगला खूंटैला, नगला गयासिया, रावजी का नगला, टहरकी, पीलूआ, गढ़ी जालिम सिंह, मढ़ौनी आदि गांवों की पंचायत हुई। जिसमें सर्वसमति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें शादियों में निमंत्रण व्हाट्सएप से देने, शादियों में डीजेबाजे बंद करने, भात में साफा बांधना बंद करने, मृत्यु भोज कुल्ला भोज बंद करने, लड़की की शादी में मांडा करना को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया।
नारे लिखी तख्तियां लेकर निकाली जन जागृति यात्रा रैली
पंचायत के बाद गांव हेलक, सेह, पिचगाई में जन जागृति यात्रा रैली निकालकर गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर सामाजिक कुरीतियों फिजूल खर्चों मृत्यु भोज कुल्ला भोज, डीजे बाजे, भात में साफे, दहेज लेना, शराब गांजा कोल्ड ड्रिंक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई और सभी से इन्हें बंद करने का आव्हान किया।
पंचायत में वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों और फिजूल खर्चियों को गुर्जर समाज के लिए अभिशाप बताया। जिससे गुर्जर समाज का विकास अवरुद्ध हुआ पड़ा है। समाज को अग्रणी समाज बनाने के लिए अब समय आ गया है कि इन सभी कुरीतियों को रोका जाए।