scriptRBSE 2025 : पेपर देरी से मिलने पर 12वीं कक्षा के छात्र नाराज, बोले- कई प्रश्न छूटे | Bharatpur RBSE 2025 Class 12 Students Angry after Getting Paper Late said they Missed Many Questions | Patrika News
भरतपुर

RBSE 2025 : पेपर देरी से मिलने पर 12वीं कक्षा के छात्र नाराज, बोले- कई प्रश्न छूटे

Bharatpur News : राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन की परीक्षा जारी है। 12वीं कक्षा का पहला भौतिक विज्ञान का पेपर शनिवार को हुआ। पेपर देरी से मिला, जिस वजह से कई छात्रों के प्रश्न छूटे।

भरतपुरMar 09, 2025 / 10:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bharatpur RBSE 2025 Class 12 Students Angry after Getting Paper Late said they Missed Many Questions

फाइल फोटो

Bharatpur News : राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा जारी है। भरतपुर में लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जिले के अंतरिक्ष अकादमी के 12वीं के छात्रों का सेंटर श्री गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में था। परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों का आरोप है कि भौतिक विज्ञान का प्रश्न पेपर देरी से मिला, जिस वजह से कई प्रश्न छूट गए। छात्र आग्रह करते रहे, पर शिक्षक ने एक न सुनी। इसके बाद परीक्षार्थियों ने परिजनों से शिकायत की तो स्कूल ने उल्टा विद्यार्थियों पर आरोप लगा दिया कि बच्चे झूठ बोल रहे हैं और ड्रामा कर रहे हैं। इससे नाराज छात्रों और उनके परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र में सवालों के उत्तर आते हुए 15 नंबर के प्रश्नों को छोड़ना पड़ा। केंद्र अधीक्षक के समाने हंगामा होता रहा पर वह कुछ न कर सके।

संबंधित खबरें

कक्ष निरीक्षक से किया आग्रह पर एक नहीं सुनी

पेपर दे रही छात्रा मनस्वी शर्मा ने बताया कि 8.50 बजे पेपर दिया गया और 11.45 पर ले लिया गया। कुछ प्रश्न छूट गए। जिस वजह से 15 नम्बर नुकसान हो गया। कक्ष निरीक्षक से काफी आग्रह किया पर उन्होंने एक न सुनी। कमरा नम्बर 7 में सभी परीक्षार्थियों को पेपर देरी से मिला।

समय पर प्रश्न पत्र नहीं दिया

एक और छात्रा श्रुति शर्मा ने भी कहा हमको पेपर लेट से मिला। नाराज छात्रा ने का समय पर प्रश्नपत्र नहीं दिया और 11.45 पर पेपर ले लिया।

Hindi News / Bharatpur / RBSE 2025 : पेपर देरी से मिलने पर 12वीं कक्षा के छात्र नाराज, बोले- कई प्रश्न छूटे

ट्रेंडिंग वीडियो