पुलिस के मुताबिक राहगीरों ने दो शव सड़क पर पड़े देखे और सेवर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव सड़क पर ही पड़े हुए थे और पास में ही बाइक पड़ी हुई मिली। मृतकों की पहचान राधेश्याम (55) और उनकी पत्नी सुमन (52) निवासी दाउदपुर, आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
गोवर्धन से घर जाते समय हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी बाइक से शनिवार को गोवर्धन की परिक्रमा देने गए थे। गोवर्धन परिक्रमा और भरतपुर के मंदिर में दर्शन करने के बाद आज सुबह बाइक से अपने घर दाउदपुर आ रहे थे। तभी चौबे की नगला के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दादपुर प्रधान रह चुके थे राधेश्याम
आगरा (यूपी) निवासी राधेश्याम ग्राम दादपुर से पूर्व प्रधान रह चुके है। वे दाउदपुर में खेती-बाड़ी करते थे। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।