scriptशादी समारोह में गोमांस परोसने की थी तैयारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले आए 130 किलोग्राम गोमांस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार | Cow Meat Served In Bharatpur Wedding Ceremony Dawat 130 KG Beef Serves Main Accused Arrested | Patrika News
भरतपुर

शादी समारोह में गोमांस परोसने की थी तैयारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले आए 130 किलोग्राम गोमांस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Accused Arrested For Killing Cow: पूछताछ में शाहिद ने कबूल किया कि 12 व 13 मई को शादी समारोह में गाय काटकर दावत की तैयारी की गई थी। इस कार्रवाई में कांस्टेबल कप्तान सिंह (नं. 155) की विशेष भूमिका रही।

भरतपुरMay 19, 2025 / 12:26 pm

Akshita Deora

मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार (फोटो-पत्रिका)

Bharatpur Crime News: भरतपुर के नगर उपखंड के थाना जालूकी क्षेत्र के गांव सेमला कलां में शादी समारोह में गाय का मांस परोसे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहिद पुत्र इस्लाम (30) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गोविंदगढ़ बस स्टैंड से की गई, जब वह फरार होने की कोशिश कर रहा था।

संबंधित खबरें

थाना जालूकी में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 18 मई को शाहिद की गिरफ्तारी थाना अधिकारी मनीराम पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गोविंदगढ़ बस स्टैंड से की गई। पूछताछ में शाहिद ने कबूल किया कि 12 व 13 मई को शादी समारोह में गाय काटकर दावत की तैयारी की गई थी। इस कार्रवाई में कांस्टेबल कप्तान सिंह (नं. 155) की विशेष भूमिका रही। टीम में पुलिस निरीक्षक मनीराम, संजय कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की ‘स्मोक एंट्री’, आपकी खुशियों को कर सकती हैं धुआं-धुआं

13 मई को सुबह 9.30 बजे डीसीआर डीग व डीएसटी प्रभारी सुल्तान सिंह को सूचना मिली कि सेमला कलां गांव में शादी समारोह में गाय का मांस परोसा जा रहा है। सूचना पर एएसआई भानुप्रताप सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच में सामने आया कि आरोपी शाहिद, उसके परिजन व अन्य सहयोगी इस्लाम पुत्र सूबेदार, आसिफ, इरशाद, राहुल, इकबाल, सरूफ, दीनू उर्फ बहरा, सत्तार और महिलाएं समीना व अफजिला आदि ने मिलकर शादी समारोह में गोमांस परोसने के लिए गाय का वध कर 130 किलोग्राम गोमांस ट्रैक्टर-ट्रॉली (बिना नंबर) में भरकर ले जा रहे थे। भीड़ का फायदा उठाकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पशु चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र चौधरी की ओर से मांस की जांच में गोमांस होने की पुष्टि की गई। मांस और वाहन को जब्त कर लिया गया। शेष बचे मांस को संक्रमण की आशंका को देखते हुए गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।

Hindi News / Bharatpur / शादी समारोह में गोमांस परोसने की थी तैयारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले आए 130 किलोग्राम गोमांस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो