scriptमातम में बदली खुशियां: दो दिन बाद घर में पढ़ी जाती लग्न, अब होगा तीया | Patrika News
भरतपुर

मातम में बदली खुशियां: दो दिन बाद घर में पढ़ी जाती लग्न, अब होगा तीया

डीग सदर थाना क्षेत्र के गांव पान्हौरी में एक सड़क हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दी।

भरतपुरApr 22, 2025 / 02:41 pm

Santosh Trivedi

mukhram gurjar
डीग। सदर थाना क्षेत्र के गांव पान्हौरी में एक सड़क हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दी। हादसे में एक अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर में पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि आठ दिन बाद 30 अप्रेल को उसके बेटे की शादी होनी थी जबकि 24 अप्रेल को उसकी कामां के गांव कनवाड़ा से लग्न आनी तय थी।
लेकिन इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गांव पान्हौरी निवासी मुखराम (50) पुत्र हरचंद गुर्जर सोमवार सुबह करीब 5 बजे अपने घर से नहाकर गांव में ही भूमिया बाबा के मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। रास्ते में डीग की ओर से जा रहे अज्ञात चौपहिया वाहन ने मुखराम गुर्जर को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण मुखराम को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुखराम के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार लड़की और एक लड़का है। हादसे से परिवार व गांव में मातम पसर गया। मृतक का अंतिम संस्कार उनके गांव में गमगीन माहौल में हुआ।

Hindi News / Bharatpur / मातम में बदली खुशियां: दो दिन बाद घर में पढ़ी जाती लग्न, अब होगा तीया

ट्रेंडिंग वीडियो