लेकिन इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गांव पान्हौरी निवासी मुखराम (50) पुत्र हरचंद गुर्जर सोमवार सुबह करीब 5 बजे अपने घर से नहाकर गांव में ही भूमिया बाबा के मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। रास्ते में डीग की ओर से जा रहे अज्ञात चौपहिया वाहन ने मुखराम गुर्जर को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण मुखराम को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुखराम के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार लड़की और एक लड़का है। हादसे से परिवार व गांव में मातम पसर गया। मृतक का अंतिम संस्कार उनके गांव में गमगीन माहौल में हुआ।