वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा पुजारी का भाई कृष्ण माधव है। जो कि मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष है। अन्य लोगों को नहीं जानते हैं। मंदिर में चल रहे इस कृत्य की विभाग को कोई जानकारी नहीं थी। मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। थाने में दिए परिवाद में नवल सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, मनोज शर्मा, विशंभरदयाल कनिष्ठ सहायक, शिवनारायण सिंह कनिष्ठ सहायक, सूरजनभान तिवारी के हस्ताक्षर शामिल हैं।प्रकरण में होगी कार्रवाई
जिला कलक्टर ने मामले से अवगत कराया था। बाकी प्रकरण को लेकर थाने में संबंधित विभाग ने कर्मचारियों को भेजा है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।-मृदुल कच्छावा, एसपी
प्रकरण की कराई जाएगी जांच
सोशल मीडिया पर इस तरह का कोई प्रकरण वायरल हो रहा है तो यह बहुत गलत है। बाकी देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को मामला दर्ज कराने के लिए कह दिया है। कमेटी गठित की जा रही है।-डॉ. अमित यादव, जिला कलक्टर
डीग का युवक निकला जासूस! बॉर्डर पर तनाव के बीच पाकिस्तानी महिला से करता था बात
कर्मियों को भेज दिया थाने
मेरे समय का वीडियो नहीं है। वीडियो लग रहा है कि कोई उत्सव या कार्यक्रम था, उस समय जो हुआ था। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बाकी पहले प्रकरण की जांच कराई जाएगी। हालांकि मामला दर्ज कराने के लिए कर्मचारियों को थाने भेज दिया है। उन्होंने मामला दर्ज करा दिया है।-मुकेश कुमार मीणा, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग