scriptबांग्लादेश में सियासी संकट खत्म! इस्तीफे की धमकी दे कर माने यूनुस, अब पद पर बने रहेंगे | Political crisis ends in Bangladesh! After threatening to resign, he agreed, now he will remain in the post | Patrika News
समाचार

बांग्लादेश में सियासी संकट खत्म! इस्तीफे की धमकी दे कर माने यूनुस, अब पद पर बने रहेंगे

Yunus emergency meeting: बांग्लादेश में चल रहे सियासी संकट को मोहम्मद यूनुस के पद पर बने रहने के फैसले से कुछ राहत मिली है।

भारतMay 24, 2025 / 09:20 pm

M I Zahir

Game over for Muhammad Yunus?

Game over for Muhammad Yunus?

Yunus emergency meeting: बांग्लादेश में आक्रोशित जनता की ओर से चुनाव की तारीख की घोषणा न करने पर इस्तीफा देने की मांग के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद युनूस ( Muhammad Yunus) ने हाल ही में इस्तीफे की धमकी दी थी, लेकिन अब उन्होंने पद पर बने रहने का निर्णय लिया है। एक आपात बैठक (Yunus emergency meeting) के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें चुनाव, सुधार और न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद, सलाहकार परिषद ने पुष्टि की कि यूनुस अपने पद पर बने रहेंगे।

राजनीतिक दबाव और सलाहकार परिषद की बैठक

बांग्लादेश में सियासी उथल पुथल के बीच आयोजित एक आपात बैठक में चुनाव, सुधार और न्याय जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इससे पहले यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी थी, लेकिन आपात बैठक के अब वे पद पर बने रहने के लिए माने हैं। ध्यान रहे कि देश में इस निर्णय को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ आई हैं, कुछ लोग इसे सकारात्मक मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक दबाव का परिणाम मानते हैं।

बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

बहरहाल मोहम्मद यूनुस का पद पर बने रहने का निर्णय बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, चुनाव और सुधारों को लेकर अभी भी चुनौतियाँ बनी हुई हैं। देशवासियों की उम्मीदें अब इस बात पर निर्भर करेंगी कि यूनुस और उनकी सरकार इन सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू कर पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: Twitter यानी एक्स हुआ डाउन, भारतीय यूजर भी नहीं कर पा रहे एक्सेस

Hindi News / News Bulletin / बांग्लादेश में सियासी संकट खत्म! इस्तीफे की धमकी दे कर माने यूनुस, अब पद पर बने रहेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो