scriptराहुल गांधी का कश्मीर दौरा: सरहद के जख्मों पर सियासी मरहम ! कहा, मैं आपकी आवाज़ बनूंगा’ | rahul-gandhi-poonch-visit-cross-border-shelling | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी का कश्मीर दौरा: सरहद के जख्मों पर सियासी मरहम ! कहा, मैं आपकी आवाज़ बनूंगा’

Rahul Gandhi Poonch Visit 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पार गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया।

भारतMay 24, 2025 / 09:33 pm

M I Zahir

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पुंछ में हालात का जायजा लेते हुए। (फोटो: प​त्रिका नेटवर्क)

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पुंछ में हालात का जायजा लेते हुए। (फोटो: प​त्रिका नेटवर्क)

Rahul Gandhi Poonch Visit 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा कर पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित भारतीय परिवारों और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद विहान भार्गव के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपने चिरप​रिचित अंदाज में वादा किया कि वह उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे। राहुल गांधी ने प्रभावित छात्रों, शहीद मौलाना कारी मोहम्मद इकबाल के परिवार तथा अन्य प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए जामिया जिया-उल-उलूम का दौरा किया। ध्यान रहे कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद यह राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा था। हमले के जवाब में 7 मई को भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर ( Operation sindoor )के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद पुंछ सेक्टर में तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी बढ़ गई थी।

‘मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं’

उन्होंने हिंदी में लिखे पोस्ट में कहा, “टूटे हुए घर, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्दनाक कहानियां – ये देशभक्त परिवार युद्ध का सबसे बड़ा बोझ हर बार हिम्मत और सम्मान के साथ झेलते हैं। उनके साहस को सलाम। मैं पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं-मैं उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर जरूर उठाऊंगा।”

भरोसा दिलाया कि सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा

उन्होंने पुंछ में स्कूली छात्रों से भी बातचीत के दौरान उन्हें भरोसा दिलाया कि सब कुछ फिर से सामान्य हो जाएगा। उन्होंने छात्रों से कहा, “अभी आपने ख़तरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएँ।”

लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की

बाद उन्होंने अपने दौरे के बारे में संवाददाताओं से बात की और कहा कि वहां “भारी क्षति” हुई है। गांधी ने कहा, “मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा।” ध्यान रहे कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
Congress leader Rahul Gandhi talks to reporters in Poonch. (Photo: Patrika Network)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुंछ में संवाददाताओं से बातचीत हुए। (फोटो: प​त्रिका नेटवर्क)

पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया था

गौरतलब ​है कि भारत ने हमले के सीमापार संबंध पाए जाने के बाद 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया और पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया था, लेकिन धमकियों को नाकाम कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर हमला किया। वहीं 10 मई को युद्ध विराम हो गया था।

Hindi News / National News / राहुल गांधी का कश्मीर दौरा: सरहद के जख्मों पर सियासी मरहम ! कहा, मैं आपकी आवाज़ बनूंगा’

ट्रेंडिंग वीडियो