scriptBhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, लोहे का एंगल गिरने से ठेका श्रमिक को मौत | Accident in Bhilai Steel Plant, contract worker dies due | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, लोहे का एंगल गिरने से ठेका श्रमिक को मौत

Bhilai News: लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओमप्रकाश पर गिर गया। उसे तत्काल संयंत्र परिसर में स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भिलाईFeb 02, 2025 / 10:27 am

Love Sonkar

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, लोहे का एंगल गिरने से ठेका श्रमिक को मौत
Bhilai News: बीएसपी के मर्चेंट मिल में एक ठेका श्रमिक ओमप्रकाश (54) की मौत हो गई। भट्टी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात 9. 30 बजे की है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: बीजेपी के 4 पार्षद प्रत्याशी और जीते, रायगढ़ में 3 तो भिलाई में 1 कांग्रेस उम्मीदवार ने वापस लिया नाम
क्रेन नंबर 10 के माध्यम से एंगल 65 के बंडल को आंतरिक वैगन बीआरएनआई-4 पर लोड किया जा रहा था। लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओमप्रकाश पर गिर गया। उसे तत्काल संयंत्र परिसर में स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। भट्ठी थाना पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच के बाद, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, लोहे का एंगल गिरने से ठेका श्रमिक को मौत

ट्रेंडिंग वीडियो