scriptBoard Exam 2025: सरकारी स्कूलों में यह कैसी पढ़ाई? Pre-Board Exam में 10वीं में 3746 और 12वीं में 3157 बच्चे फेल | Board Exam 2025: More than 3 thousand students of class 10th and 12th failed in Pre-Board Exam | Patrika News
भिलाई

Board Exam 2025: सरकारी स्कूलों में यह कैसी पढ़ाई? Pre-Board Exam में 10वीं में 3746 और 12वीं में 3157 बच्चे फेल

Board Exam 2025: 1 मार्च से बच्चों के बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुए बच्चों के प्री बोर्ड के नतीजों ने लोगों को चौंका दिया है।

भिलाईFeb 13, 2025 / 11:11 am

Laxmi Vishwakarma

Board Exam 2025: सरकारी स्कूलों में यह कैसी पढ़ाई? Pre-Board Exam में 10वीं में 3746 और 12वीं में 3157 बच्चे फेल
Board Exam 2025: दुर्ग जिले में स्कूल शिक्षा की स्थिति परेशान करने वाली है। हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। प्री-बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 11,287 बच्चों में से 3746 यानी कुल विद्यार्थियों का 33.19 फीसदी बच्चे फेल हो गए हैं। इसी तरह कक्षा 12वीं के 8,763 बच्चों में से 3,157 अनुत्तीर्ण हुए हैं।

Board Exam 2025: विशेष कक्षाएं लगाने की चल रही तैयारी

इस साल बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होना है। ऐसे में यह रिजल्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ाने वाला है। जिले की 31 स्कूलों का रिजल्ट बेहद खराब है। जिसे सुधारने के लिए प्रश्नबैंक और एक्स्ट्रा क्लासेस की मदद लेने का दावा शिक्षा विभाग कर रहा है।
शिक्षा विभाग से जारी आंकड़ाें में फिलहाल, दुर्ग जिला शिक्षा विभाग यह भी स्पष्ट नहीं कर पाया है कि कितने स्कूलों में कमजोर बच्चों का रिजल्ट सुधारने के लिए रेमेडियल क्लास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कितने बच्चे ऐसे हैं जिनके पास होने की गुंजाइश कम है ताकि उन्हें न्यूनतम सिलेबस से तैयार कराके उत्तीर्ण कराया जा सके। उधर अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट सुधारने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है। कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं लगाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें

CG Board 10th Exam 2025: Schedule Sparks Debate, Calls for Extended Preparation Time

बोर्ड परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं है…

Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी।
इस साल दुर्ग जिले की सरकारी स्कूलों के 25,987 बच्चे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा करीब दो हजार बच्चे निजी स्कूलों से और स्वाध्यायी होंगे। इस साल दुर्ग जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। विभाग ने तीन नए केंद्र बनाने के लिए माशिमं को प्रस्ताव भेजा है।

Hindi News / Bhilai / Board Exam 2025: सरकारी स्कूलों में यह कैसी पढ़ाई? Pre-Board Exam में 10वीं में 3746 और 12वीं में 3157 बच्चे फेल

ट्रेंडिंग वीडियो