scriptCG Accident News: कार की ठोकर से गिरे स्कूटर सवार, डंपर के निचे आने से हुई युवक की मौत | CG Accident News: Scooter rider fell after being hit by a car | Patrika News
भिलाई

CG Accident News: कार की ठोकर से गिरे स्कूटर सवार, डंपर के निचे आने से हुई युवक की मौत

CG Accident News: भिलाई जिले में एनच-53 तेलहा नाला खुर्सीपार के पास एक स्कूटर सवार को डंपर ने कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक स्कूटर सवार को पहले कार चालक ने ठोकर मारी।

भिलाईFeb 14, 2025 / 01:09 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: कीर्तन देखकर लौट रहे दो युवकों को भारी वाहन ने कुचला, दोनों की हुई मौत..
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में एनच-53 तेलहा नाला खुर्सीपार के पास एक स्कूटर सवार को डंपर ने कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक स्कूटर सवार को पहले कार चालक ने ठोकर मारी। वह सड़क पर गिरा और पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: युवक की मौत..

खुर्सीपार पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेजा गया।खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे तेलहानाला की घटना है। स्कूटर चालक रायपुर पेंशनबाड़ा विवेकानंद नगर निवासी धीरज भारती रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। जैसे ही वह तेलहा नाला पहुंचा।
वह एक कार से टकरा और अनियंत्रित होकर वह सड़क पर गिर गया। हालांकि उसने हेलमेट पहनी थी लेकिन पीछे से उसका काल बनकर लापरवाह डंपर आ गया और उसे रौंदते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौैत हो गई। डंपर चालक मौके से भाग गया।

Hindi News / Bhilai / CG Accident News: कार की ठोकर से गिरे स्कूटर सवार, डंपर के निचे आने से हुई युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो