CG Election 2025: 28 जनवरी दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह कलेक्ट्रेट में चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी। सुबह साढ़े 10 बजे अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए सकते हैं। नामांकन प्रतिदिन सुबह साढ़े 10 से 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिले के लिए 12-12 वार्डों के अनुसार अलग-अलग कक्ष तय किया गया है। यह भी पढ़ें
CG Election 2025: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से मांग
कंट्रोल रूम में कर सकेंगे शिकायत
नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए शिकायत सेल का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0788-2320601 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर लता युगल उर्वशा होंगी। इनके सहायक सुवर्षा राव सहायक ग्रेड-2 और रीतू राजपूत सहायक ग्रेड-2 कार्यालय कलेक्टर तथा सहायक ग्रेड-3 कृति रामटेके कार्यालय आदिवासी होंगे।रात 10 के बाद नहीं चलेगा शोर-शराब
जिले में चुनावों को देखते हुए तीव्र संगीत व ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंध किया गया है। कोई भी व्यक्ति वाहन से कोई ऐसा विद्युत हार्न नही बजाएगा जिससे सामान्य पैदल चलने वाले व्यक्ति घबरा जाएं। प्रतिबंध पर छूट चाहिए तो सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।पार्षद पदों के लिए नामांकन यहां
वार्ड 1 से 12 : कलेक्टोरेट कक्ष 31 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी वार्ड 13 से 24 : कक्ष क्रमांक 32 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – संयुक्त कलेक्टर लता उर्वशा वार्ड 25 से 36 : कक्ष क्रमांक 33 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग आफिसर – संयुक्त संचालक दिवाकर राठौर वार्ड 37 से 48 : कक्ष क्रमांक 29
नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – प्रबंधक तुषार त्रिपाठी वार्ड 49 से 60 : कक्ष क्रमांक 20 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता
नगर पंचायत धमधा
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन लेंगें : रिटर्निंग ऑफिसर – सोनाल डेविड डिप्टी कलेक्टरपार्षद पद के लिए :
वार्ड 1 से 8नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – कविता पटेल नायब तहसीलदार वार्ड 9 से 15 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – ओंकार ठाकुर सीएमओनगर पंचायत उतई
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन लेंगे : रिटर्निंग ऑफिसर – हितेश पिस्दा डिप्टी कलेक्टरपार्षद पद के लिए
वार्ड 1 से 8 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – ज्योत्सना कलिहारी नायब तहसीलदार वार्ड 9 से 15 -नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – राजेंद्र नायक सीएमओ
नगर पंचायत पाटन
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन लेंगे : रिटर्निंग ऑफिसर – लवकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर वार्ड 1 से 8 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – भूपेंद्र सिंह नायब तहसीलदार वार्ड 9 से 15 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – हेमंत वर्मा सीएमओ नगर पालिका परिषद कुम्हारी
नगर पालिका परिषद अमलेश्वर
नगर पालिका परिषद अमलेश्वर
नगर पालिका परिषद अहिवारा
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन लेंगे : रिटर्निंग ऑफिसर – संयुक्त कलेक्टर महेश राजपूतपार्षद पद के लिए
वार्ड 1 से 12 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – तहसीलदार पवन ठाकुर वार्ड 13 से 24 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सीएमओ नेतराम चंद्राकर
अध्यक्ष पद के लिए
नामांकन लेंगे : रिटर्निंग ऑफिसर – सिल्ली थामस संयुक्त कलेक्टर वार्ड 1 से 8नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – राधेश्याम वर्मा तहसीलदार वार्ड 9 से 15 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – अंकुर पांडेय सीएमओ
अध्यक्ष पद के लिए
वार्ड 1 से 18 नामांकन लेंगे : रिटर्निंग ऑफिसर – दशरथ सिंह राजपूत अपर कलेक्टर वार्ड 1 से 9 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – मनोज रस्तोगी तहसीलदार वार्ड 10 से 18 नामांकन लेंगे : सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – प्रीति गुप्ता सीएमओ