अमलेश्वर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि मीनाक्षी शर्मा (46) अयोध्या नगर अमलेश्वर निवासी ने धर्मांतरण कराने को लेकर निवासी डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू पर आरोप लगाते हुए शिकायत की। डॉ. विनय साहू ने रविवार को दोपहर 1 बजे के करीब अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।
Religious Conversion: इस सभा में ईसाई धर्म से जुड़े दो अन्य लोगों को लेकर पहुंचा था। वे लोग प्रार्थना सभा में हिंदू देवी देवाओं को छोटा बताकर अपने प्रभु का बखान कर रहे थे और लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे थे। ये सभी लोग प्रार्थना सभा में मौजूद रीतू वर्मा, दीपाली राजपूत सहित अन्य लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे। इस पूरे घटना की जानकारी एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी गई। एसपी ने तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा।
Religious Conversion: बजरंग दल वालों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
जानकारी के अनुसार जिस घर में विशेष धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था, वह घर डॉ. विनय का है। हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस को बताया कि घर में कई लोगों के होने की खबर है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर जाकर तीन आरोपीयों को हिरासत में लिया। वहीं
धर्मांतरण का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के लोगों ने घर को घेर लिया और वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। बजरंगियों के विरोध और रोष को देखकर सभी लोग घर के अंदर ही दुबके रहे। बाद में जब पुलिस पहुंची तो उन्हें हिरासत में लेकर बाहर निकाला।