scriptCBSE Paper Leak: सीबीएसई की अभिभावकों से अपील, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें.. | CBSE Paper Leak: Know truth behind Class 10th and 12th paper leak | Patrika News
भिलाई

CBSE Paper Leak: सीबीएसई की अभिभावकों से अपील, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें..

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई हैं। पहले ही दिन पेपर लीक के आरोप बोर्ड पर लग गए।

भिलाईFeb 18, 2025 / 03:36 pm

Khyati Parihar

CBSE Paper Leak: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक जैसी बातें ट्रेंड कर रही हैं। इसको लेकर सीबीएसई ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें पेपर लीक होने का दावा करने वाले तत्वों को चेतावनी दी गई है।
ट्विनसिटी की स्कूलों में भी प्रश्नपत्र लीक की अफवाहें उड़ती रहीं। सोमवार को सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का पर्चा लिया। इसी बीच बच्चों और अभिभावकों के मन में प्रश्नपत्र लीक जैसे सवाल उठते रहे। इसके संबंध में सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रश्नपत्रों तक पहुंच का दावा सिर्फ एक अफवाह है। यह सिर्फ एक झूठ है, जो सोशल मीडिया पर परोसकर बच्चों को गुमराह करने की कोशिश असामाजिक तत्व कर रहे हैं।
सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए है कि, सामाजिक तत्व यूट्यूब, फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक के बारे में अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने बच्चों और पैरेंट्स को इन अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है।
CBSE Paper Leak: 10वीं और 12वीं का पेपर लीक होने की खबर वायरल, CBSE ने बताया सच, जानिए
यह भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2025: परीक्षा हॉल में भूलकर भी न ले जाएं ये सामग्री, वरना लगेगा 2 साल का बैन!

CBSE Paper Leak: सीबीएसई की अभिभावकों से अपील

सीबीएसई ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को अनवेरीफाइड सूचनाओं से दूर रहने या उन पर भरोसा न करने की सलाह दें, क्योंकि इससे परीक्षा प्रक्रिया बाधित होती है। इसके अलावा इन अफवाहों ने बच्चों का मनोबल गिरता है। बोर्ड ने कहा है कि, छात्रों, अभिभावकों और स्कूल सटीक अपडेट के (CBSE Paper Leak) लिए केवल सीबीएसई की आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए, जो सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Hindi News / Bhilai / CBSE Paper Leak: सीबीएसई की अभिभावकों से अपील, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें..

ट्रेंडिंग वीडियो