भट्ठी थाना पुलिस ने बताया कि 23 जून 2015 को चोरी हुई थी। बीएसपी प्लेट मिल के उपमहाप्रबंधक गहन सेनगुप्ता ने शिकायत थी कि
भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल एरिया स्पेयर यार्ड से 65 लाख कीमत के 5 नट चोर हो गई। खोजबीन कर आरोपी उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया। ट्रक सीजी 07 एवी 2670 को जप्त किया। मामले में मुख्य आरोपी रवि सोनी फरार था। 10 साल के बाद जामुल से गिरफ्तार किया।
4157 किलोग्राम का एक नट
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कूटरचित बिल्टी चालान तैयार कर अवैधानिक रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर घुसते थे। संयंत्र परिसर के प्लेट मिल स्पेयर यार्ड से चोरी करते थे। टीआई ने बताया कि एक नट का वजन 4157 किलोग्राम है। इस तरह पांच नट की चोरी की थी।