CG News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा
संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि 32 साल की महिला की शिकायत के अनुसार वह जुलाई 2024 में ट्रेन से बिहार जा रही थी। तब
अंबिकापुर जा रहे विनोद कुमार मिंज से उसकी मुलाकात हुई। दोनों में पहचान हुई। विनोद ने उसके बारे में जानकारी ली। उसे जब मालूम हुआ कि वह विधवा है, तब उसने बातचीत का सिलसिला बढ़ाया और शादी करने का झांसा दिया।
महिला उसके झांसे में आ गई। विनोद ने उसे दुर्ग स्थित ट्रांजिट मेस में बुलाया। जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। अब शादी से इनकार कर रहा है। पुलिस आरोपी डीएसपी विनोद कुमार मिंज की तलाश कर रही है।
डीएसपी मिंज के हैं दो बच्चे
CG News: युवती ने बताया कि डीएसपी मिंज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। यह बात भी युवती से छिपाई और बार-बार
शादी का प्रलोभन देता रहा। युवती ने शिकायत में यह भी बताया कि शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट की और गाली गलौच भी किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। युवती की शिकायत की जांच के बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।