scriptIndian Rialway: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस छह दिन तक घंटों चलेगी लेट, जानें वजह.. | Indian Rialway: Durg-Chhapra Sarnath Express late | Patrika News
भिलाई

Indian Rialway: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस छह दिन तक घंटों चलेगी लेट, जानें वजह..

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को प्रयागराज स्टेशन एवं वाराणसी सिटी स्टेशन में नियंत्रित होकर चलाई जाएगी।

भिलाईMar 30, 2025 / 10:34 am

Shradha Jaiswal

Indian Rialway: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस छह दिन तक घंटों चलेगी लेट, जानें वजह..
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में लखनऊ रेल मंडल के जंघई-फाफा मऊ सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही फूलपुर स्टेशन के यार्ड को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह काम1 से 7 अप्रैल तक होगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को प्रयागराज स्टेशन एवं वाराणसी सिटी स्टेशन में नियंत्रित होकर चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: CG को 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात, नई रेल परियोजना को लेकर मंत्री तोखन ने रेल मंत्री से की चर्चा

Indian Railway: इस दिन इतने घंटे गाड़ी होगी लेट

1 से 4 अप्रैल: सारनाथ एक्सप्रेस को प्रयागराज स्टेशन में 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

5 व 6 अप्रैल: सारनाथ एक्सप्रेस को प्रयागराज स्टेशन में 2 घंटे 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
6 व 7 अप्रैल: सारनाथ एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी स्टेशन में 2 घंटे 10 मिनट नियंत्रित कर चलाया जएगा।

Hindi News / Bhilai / Indian Rialway: दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस छह दिन तक घंटों चलेगी लेट, जानें वजह..

ट्रेंडिंग वीडियो