scriptछत्तीसगढ़ के इस जिले में 4 करोड़ में बनेगा ई-सिटी बस डिपो टर्मिनल, MLA ने किया भूमिपूजन | CG News: E-city bus depot terminal to be built in CG for Rs 4 crore | Patrika News
भिलाई

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 4 करोड़ में बनेगा ई-सिटी बस डिपो टर्मिनल, MLA ने किया भूमिपूजन

CG news: 4 करोड़ की लागत से बन रहे चार्जिंग डिपो का काम शुरू हो गया है। इसके पूरा होने के बाद जल्द ही भिलाई दुर्ग की सड़कों पर ई-सिटी बस दौड़ते नजर आ जाएगी..

भिलाईFeb 20, 2025 / 02:33 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh News
CG News: नगर निगम भिलाई के जोन-1 में ई-सिटी प्रधानमंत्री बस डिपो टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने भूमिपूजन किया। 4 करोड़ की लागत से बन रहे चार्जिंग डिपो का काम शुरू हो गया है। इसके पूरा होने के बाद जल्द ही भिलाई दुर्ग की सड़कों पर ई-सिटी बस दौड़ते नजर आ जाएगी।

CG News: सीएम का जताया आभार

इस अवसर पर विधायक सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने ई-सिटी बस सेवा के लिए दुर्ग भिलाई से शुरूआत करने की पहल की है। इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय, पार्षद सीजू एंथोनी समेत अन्य नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

CG News: महाकुंभ और धार्मिक दर्शन के नाम पर 55 श्रद्धालुओं से ठगी, पैसे लेकर आधे रास्ते छोड़ हुए फरार

कांग्रेस ने डंप कर बना दिया कबाड़

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार मेें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सिटी बस सेवाएं शुरू की थी। जिन्हें कांग्रेस सरकार ने डंप कर कबाड़ बना दिया था। सिटी बसें लोकल स्तर पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुईं थी।
Chhattisgarh news

सिटी बस बंद होने से हुई असुविधा

उन्होंने कहा कि सिटी बसें बंद होने से लोगों ने काफी असुविधा महसूस की और सिटी बसों को शुरू करने लगातार मांग करने के बाद भी कांग्रेस की सरकार ने इस ओर कोई पहल नहीं की थी। राज्य की विष्णुदेव सरकार ने भिलाई दुर्ग वासियों की इस मांग को प्राथमिकता से लिया। नतीजतन 4 करोड़ की लागत से ई सिटी बस टर्मिनल के भूमिपूजन में सभी बड़ी संया में उपस्थित हैं। तीव्र गति से डिपो का कार्य शुरू होने जा रहा है और बहुत जल्द भिलाई दुर्ग में ई-सिटी बसें सड़कों पर दौडऩे लगेंगी।

स्थानीय लोगों के लिए बड़ी सौगात

विधायक सेन ने कहा कि 4 करोड़ की लागत से शुरू होने जा रहा यह प्रोजेक्ट वैशाली नगर, भिलाई और दुर्ग क्षेत्र के रहवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। ई-बस सेवा डिपो में बसों की चार्जिंग व्यवस्था सहित टर्मिनल का सारा कंट्रोल यहां से होगा। यहां रहने वाले सारे लोग ही सौभाग्यशाली हैं कि नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने तय किया कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले ई-सिटी बस सेवा की शुरूआत भिलाई से होगी।

Hindi News / Bhilai / छत्तीसगढ़ के इस जिले में 4 करोड़ में बनेगा ई-सिटी बस डिपो टर्मिनल, MLA ने किया भूमिपूजन

ट्रेंडिंग वीडियो