scriptशीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़, इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना, IMD का ताजा अपडेट | CG Winter Update: There will be light rain in North Chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़, इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना, IMD का ताजा अपडेट

CG Winter Update: छत्तीसगढ़ में बीते पांच दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है।

भिलाईDec 25, 2024 / 12:58 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Winter Update
CG Winter Update: हवा से नमी की मात्रा घटने के साथ ही उत्तर की हवाएं भी अब दोबारा से जिले में प्रवेश कर रही है। इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का क्रम तेज हो गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट आई और पारा 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

CG Winter Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना

इसके अलावा अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री रहा। इसमें भी ढाई डिग्री की कमी आई। सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे, लेकिन इसके बाद तेज धूप खिल गई। विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 27 और 28 दिसंबर तक प्रभावित कर सकता है। इससे उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना बन सकती है।
यह भी पढ़ें

CG Winter Weather: सर्द हवाओं का यू-टर्न! 10 दिसंबर से फिर शुरू होगी कड़ाके की ठंड…

बादल छाए रहने का अनुमान

वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में इसके असर से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। बहरहाल, नमी की मात्रा बढ़ने पर बुधवार को रात के तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है। यह स्थिति अगले हफ्ते तक रह सकती है।

न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने के आसार

CG Winter Update: दक्षिण छत्तीसगढ में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं। वहीं 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने के आसार हैं। प्रदेश में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में आगमी पांच दिनों के बाद शीतलहर नहीं चलेगा।

Hindi News / Bhilai / शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़, इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना, IMD का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो