Congress Ambedkar Samman March: विरासत पर कोई भी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: कांग्रेस
इसके बाद सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर की विरासत पर किए गए अपमानजनक प्रहार के प्रति अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर अरुण वोरा ने इस अवसर पर कहा कि डॉ.
आंबेडकर की विरासत पर कोई भी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
आदर्शों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास
इस मार्च में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, सभापति राजेश यादव अब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, अल्ताफ अहमद भी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मार्च न केवल विरोध का प्रतीक था, बल्कि कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह डॉ. अंबेडकर के आदर्शों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
भिलाई में भी निकाला गया कांग्रेस का सम्मान मार्च
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने भिलाई में सम्मान मार्च निकाला। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में बाबा साहेब के सम्मान में समान मार्च रैली निकालकर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग वाला ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा गया।
भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब पर टिप्पणी कर उनका अपमान किया गया है। संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंचाई है।
इस मौके पर रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा, जितेंद्र साहू, बृजमोहन सिंह, सभापति केशव बंछोर, सीमा साहू, जहीर अब्बास, रामा विश्वकर्मा, प्रमोद प्रभाकर, मुकुंद भाऊ, राजेश चौधरी, जोहान सिन्हा, शमशेर सिद्दीकी, राजेंद्र रजक, दुर्गा साहू, अब्दुल तहुर पवार, शोयब मोहमद खान, चंद्रकांत कोरे, सरिता पांडे, संगीता सिंह, डी नारायण, जाकिर, सरशिस घोष, बद्रीनाथ बघेल, कीर्ति सिंह, मेरिक सिंह, विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे।
कांग्रेस नेता की आवाज को दबाने का प्रयास
Congress Ambedkar Samman March: इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री बीडी कुरैशी ने कहा कि संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गलत तरीके से एफआईआर करवाई गई है। यह उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है। कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अपमान व नेता प्रतिपक्ष पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस संसद से सड़क तक संघर्ष करेंगी।