scriptCG Suspended: अपराधियों से रखता था संबंध आरक्षक निलंबित | Constable who had links with criminals suspended | Patrika News
भिलाई

CG Suspended: अपराधियों से रखता था संबंध आरक्षक निलंबित

CG Suspended: आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर रक्षित केंद्र दुर्ग संबंद्ध किया गया। निलंबन अवधि में आरक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

भिलाईMar 04, 2025 / 12:54 pm

Love Sonkar

CG Suspended:.अपराधियों से रखता था सम्बन्धम आरक्षक निलंबित
CG Suspended: शहर के शातिर कबाड़ी ललित साहू व प्रेम साहू के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बावजूद उससे मोबाइल पर लगातार संर्पक बनाना एआईसीसीयू के आरक्षक रिंकू साहू को भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें: DFO पर लगा गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप! तेंदूपत्ता बोनस की राशि में की थी गड़बड़ी, निलंबित
पुलिस अधिक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर रक्षित केंद्र दुर्ग संबंद्ध किया गया। निलंबन अवधि में आरक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत अपराध दर्ज है। वे आर्य नगर कोहका निवासी है। इनका मोबाइल चेक करने पर आरक्षक से लगातार वाट्सऐप व कॉल पर बातचीत का खुलासा हुआ। सपर अपराधिक व्यक्तियों से संबंध रखकर संदिग्ध आचरण की वजह से निलंबित किया गया।

Hindi News / Bhilai / CG Suspended: अपराधियों से रखता था संबंध आरक्षक निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो