scriptWeather Update: रात के तापमान में आई मामूली गिरावट, सुबह लगी ठण्ड, दिन का पारा भी कम | Slight drop in night temperature, cold in the morning | Patrika News
भिलाई

Weather Update: रात के तापमान में आई मामूली गिरावट, सुबह लगी ठण्ड, दिन का पारा भी कम

Weather Update: तापमान में कमी रहेगी और इसके बाद 10 मार्च से दिन का पारा क्रमिक तेजी से बढ़ेगा। इधर, बुधवार को दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री की गिरावट के बाद 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

भिलाईMar 06, 2025 / 12:57 pm

Love Sonkar

Weather Update: रात के तापमान में आई मामूली गिरावट, सुबह लगी ठण्ड, दिन का पारा भी कम
Weather Update: मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग जिला और संभाग में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है। यानी 9 मार्च तक तापमान में कमी रहेगी और इसके बाद 10 मार्च से दिन का पारा क्रमिक तेजी से बढ़ेगा। इधर, बुधवार को दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री की गिरावट के बाद 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
यह भी पढ़ें: CG Weather: मार्च के पहले ही दिन तापमान पहुंचा 35 डिग्री, डायरिया व बुखार के बढ़ रहे मरीज

वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री की गिरावट के बाद 16.2 डिग्री दर्ज हुआ। इस तरह न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में 1.4 डिग्री की अतिरिक्त कमी आ गई और रात को हल्की ठंडक का अहसास होता रहा। दिन में गर्मी की शिद्दत कम रही। विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण और उत्तर से ठंडी हवा के घटक के आगमन से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है।
साथ ही अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट संभावित है। जिले में 7 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा। एक-दो दिन तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अगले 48 घंटे गर्मी कम महसूस हो सकती है। इसके बाद तेज गर्मी शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Bhilai / Weather Update: रात के तापमान में आई मामूली गिरावट, सुबह लगी ठण्ड, दिन का पारा भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो