scriptCrime News: बांग्लादेशी दंपती को शरण देने वाला आरोपी गिरफ्तार, किराए पर दिया था मकान | Crime News: Accused arrested for giving shelter to Bangladeshi couple | Patrika News
भिलाई

Crime News: बांग्लादेशी दंपती को शरण देने वाला आरोपी गिरफ्तार, किराए पर दिया था मकान

Crime News: भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 16 मई को स्पेशल टास्क फोर्स ने सुपेला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की थी।

भिलाईMay 21, 2025 / 12:24 pm

Khyati Parihar

Crime News: बांग्लादेशी दंपती को शरण देने वाला आरोपी गिरफ्तार, किराए पर दिया था मकान
Crime News: सुपेला थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में गिरफ्तार शहीदा खातुन उर्फ ज्योति रासेल और मोहम्मद रासेल शेख को शरण देने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में सहयोग करने वाले आरोपी सुपेला कांट्रैक्टर कॉलोनी निवासी हरेराम प्रसाद (45 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुपेला थाना में आरोपी हरेराम का पूर्व में कई अपराधिक रिकार्ड है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 16 मई को स्पेशल टास्क फोर्स ने सुपेला क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की थी। इस दौरान आरोपी शहीदा खातुन उर्फ ज्योति और मोहम्मद रासेल शेख को फर्जी नाम और पहचान के साथ रहते थे। दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
मामले की जांच करने पर आरोपी हरेराम प्रसाद ने कब्जे के मकान को उसके किराए पर देकर उससे किराया वसूल कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि हरेराम ने दोनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में भी सहयोग किया और अपराधिक षडय़ंत्र में सक्त्रिस्य भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें

CG News: भारतमाला के भू-अर्जन व मुआवजे की गणना में गड़बड़ी की जांच करेगी EOW, CM साय ने लिया ये बड़ा फैसला

मकान दुर्गा बाई का हथिया लिया आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी हरेराम ने बुजुर्ग महिला दुर्गा बाई की मौत के बाद उसके मकान को हथिया लिया था। उस मकान को वर्ष 2020 से शहीदा खातुन उर्फ ज्योति और मोहम्मद रासेल शेख को किराए पर दिया था।

Hindi News / Bhilai / Crime News: बांग्लादेशी दंपती को शरण देने वाला आरोपी गिरफ्तार, किराए पर दिया था मकान

ट्रेंडिंग वीडियो