scriptCG News: 28 घंटे बाद बहाल हुई बिजली, 200 पेड़से अधिक पेड़ गिरे, रात भर लोग हुए परेशान | Electricity restored after 28 hours, more than 200 trees fell | Patrika News
भिलाई

CG News: 28 घंटे बाद बहाल हुई बिजली, 200 पेड़से अधिक पेड़ गिरे, रात भर लोग हुए परेशान

CG News: आंधी ने बिजली विभाग के कार्यों की सच्चाई सामने ला दी। बीएसपी का बिजली विभाग मेंटनेस के नाम पर अलग-अलग क्षेत्र में बिजली की कटौती कर रहा था।

भिलाईMay 03, 2025 / 12:11 pm

Love Sonkar

CG News: 28 घंटे बाद बहाल हुई बिजली, 200 पेड़से अधिक पेड़ गिरे, रात भर लोग हुए परेशान
CG News: भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप की सारी व्यवस्था को आंधी ने तहस नहस कर दिया। गुरुवार की शाम को आंधी से करीब 200 पेड़ व बड़े डंगाल टूटने की शिकायत बीएसपी के उद्यान विभाग को मिली है। इसके बाद अलग-अलग टीम ने सबसे पहले प्रमुख सड़कों से गिरे हुए पेड़ों को उठाने का काम किया। इसके बाद बिजली के तारों पर गिरे पेड़ों को काटने के लिए टीम जुट गई। यह काम पूरी रात चलता रहा। इसके बाद शुक्रवार को भी यह कार्य जारी रहा। टाउनशिप के सेक्टर 6 में बिजली करीब 28 घंटे के बाद बहाल हुई है।
यह भी पढ़ें: CG Sky lightning: आकाशीय बिजली से झुलसा युवक, घर में रखे कोदोदाना से बचाई जान

रातभर गुल रही बिजली

टाउनशिप में आंधी ने बिजली विभाग के कार्यों की सच्चाई सामने ला दी। बीएसपी का बिजली विभाग मेंटनेस के नाम पर अलग-अलग क्षेत्र में बिजली की कटौती कर रहा था। इसके बाद भी एक आंधी ने सारी तैयारी की पोल खोलकर रख दी है। सेक्टर 4, 6 और 9 में पूरी रात बिजली गुल रही है। जबकि सीएसपीडीसीएल की बिजली अधितांश जगहों पर रात में ही बहाल हो गई थी।
निगम आयुक्त ने देखा आंधी का असर

शहर में गुरुवार की शाम को तेज गति से चली आंधी के कारण बहुत से क्षेत्रों में पेड़ व डांलिया टूटकर सड़कों पर गिर गई थी। आंधी-पानी थमने के बाद लोगों के फोन आने लगे। नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर रास्तों को व्यवस्थित करवाया। महापौर नीरज पाल ने जाकर एमजे कालेज के बगल में नाले के उपर लगे वर्टिकल गार्डन, जो हवा से गिर गया था, उसे व्यवस्थित करवाया। निगम की टीम व यातायात विभाग ने रास्ते को क्लीयर करवाया।
लगवाया गया बैरिकेट

शुक्रवार की सुबह निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय सभी क्षेत्रों में दौरे पर निकले, तेज आंधी में वर्टिकल गार्डन के साथ-साथ एक तरफ का रेलिंग भी गिर गया था। जिससे दुर्धटना होने की आशंका बन रही थी, वहां पर तत्कालीक रूप से बैरिकेट लगाया गया। आने-जाने वाले राहगीरों से भी अपील की गई है कि ध्यान पूर्वक वहां से आवागमन करें। जल्द ही समुचित व्यवस्था की जाएगी। अलग-अलग जोन में आयुक्त के साथ जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे, सतीश यादव, अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, सुपरवाईजर, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग मौजूद थे।
टाउनशिप में आंधी के बाद पेड़ को रास्ते से हटाने व बिजली के तार से काटकर अलग करने के काम में टीम अलग-अलग दिशा में काम कर रही थी। उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. एनके जैन के नेतृत्व में 6 टीम गठित की गई। टीम में प्रमुख रूप से सरोज झा एजीएम सिविल, नीरज गुप्ता, शंकर अग्रवाल, राजेश शर्मा, संदीप नायडू, सीएम चंद्राकर, नंदकिशोर बोरकर, रवि पोले दिनेश कुमार दास समेत अन्य विभाग के कर्मी थे।और सिविल, इलेक्ट्रिकल व यातायात विभाग के लोग भी मौजूद थे।
खुर्सीपार में सुबह से गुल है बिजली

खुर्सीपार में सुबह से ही बिजली गुल है। गर्मी में लोग बिना पंखा के पूरा दिन घर के बाहर गुजारने मजबूर रहे। नंदिनी रोड में भी बिजली गुल है। यहां के एक निजी अस्पताल में मरीजों को गर्मी में बिना बिजली के रखा गया है। इलाज कराने के लिए मजबूरी में मरीज यहां रुके हुए हैं। दाखिल मरीजों के परिजन भी परेशान हो रहे हैं।

Hindi News / Bhilai / CG News: 28 घंटे बाद बहाल हुई बिजली, 200 पेड़से अधिक पेड़ गिरे, रात भर लोग हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो